न्यूजीलैंड में शुभमन गिल का धमाका, टेस्ट सीरिज से पहले जड़ा दोहरा शतक

Webdunia
रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (12:03 IST)
क्राइस्टचर्च। शुभमान गिल ने भारत ए की तरफ से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ रविवार को ड्रॉ समाप्त हुए पहले चार दिवसीय क्रिकेट मैच में नाबाद 204 रन बनाकर टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाये रखने का मजबूत दावा पेश किया।
 
भारतीय टीम ने चौथे दिन सुबह दो विकेट पर 127 रन से आगे खेलना शुरू किया और आखिर में अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 448 रन बनाये। गिल ने इस बीच विदेशी सरजमीं पर अपना दूसरा दोहरा शतक जमाया। पिछले साल उन्होंने वेस्टइंडीज में भी यह कारनामा किया था।
 
गिल ने 279 गेंदों का सामना किया था 22 चौके और चार छक्के लगाये। विहारी की 113 गेंद की पारी में 11 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उन्होंने और गिल ने चौथे विकेट के लिये 222 रन की अटूट साझेदारी की। पांचाल ने 164 गेंदें खेली तथा सात चौके और छह छक्के लगाये। गिल के अलावा प्रियांक पांचाल (115) और टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हनुमा विहारी (नाबाद 100) ने भी शतक लगाए।
 
भारत ए का यह बल्लेबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन था। हेगले ओवल की पिच भी बल्लेबाजी के लिए आसान बन गई थी। विहारी की अगुवाई वाली टीम ने पहली पारी में 216 रन बनाये थे जिसमें गिल ने सर्वाधिक 83 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 562 रन बनाकर अपनी पहली पारी समाप्त घोषित की थी।
 
मयंक अग्रवाल दोनों पारियों में 0 पर आउट : मयंक अग्रवाल न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे लेकिन यह मैच उनके लिए अच्छा नहीं रहा। वह दोनों पारियों में खाता खोलने में नाकाम रहे।
 
क्या गिल को मिलेगा टेस्ट खेलने का मौका : गिल ने शानदार शतक जमाकर टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर दी। यह 20 वर्षीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं के लिये भी टेस्ट टीम में शामिल था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि भारत के पास शीर्ष क्रम में मंझे हुए बल्लेबाज हैं।
 
21 फरवरी से शुरू होगा टेस्ट मैच : टेस्ट टीम की घोषणा जल्द की जाएगी। दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला पहला मैच 21 फरवरी से वेलिंगटन में शुरू होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा

रवींद्र जड़ेजा बने इस ल्यूब्रिकेंट कंपनी के ब्रांड एंबेसडर

मेजबान के खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेगा वेस्टइंडीज

जस्टिन लैंगर ने यह कह कर बता दिया वह नहीं है टीम इंडिया के कोच की दौड में

अगला लेख