Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अस्पताल से छुट्टी मिल गई पर दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल के शामिल होने पर सस्पेंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shubhman Gill

WD Sports Desk

, सोमवार, 17 नवंबर 2025 (14:00 IST)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गर्दन में आई अकड़न के इलाज के बाद भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि अगले शनिवार को गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है, क्योंकि टीम प्रबंधन उनके कार्यभार को ध्यान में रखकर ही अंतिम निर्णय लेगा।

गिल अब होटल में अपने साथी खिलाड़ियों से जुड़ेंगे। लेकिन ऐसा माना जा रहा कि वह मंगलवार सुबह कोलकाता में होने वाले अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। पूरी टीम बुधवार को गुवाहाटी के लिए उड़ान भरेगी। लेकिन चूंकि गिल गर्दन की समस्या से उबर रहे हैं और वाणिज्यिक उड़ान (कमर्शियल एयर ट्रैवल) की सलाह आमतौर पर ऐसे खिलाड़ियों को नहीं दी जाती। इसलिए ऐसी अटकलें हैं कि वह टीम के साथ उस दिन यात्रा न करें।

मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद बताया कि शुभमन गिल की फॉिटनेस पर मेडिकल टीम लगातार नजर बनाए हुए है और फिजियो जल्द ही उनकी एक और जांच करेगा। चौथी पारी में गिल के बाहर होने से भारत के पास एक बल्लेबाज कम रह गया था और कम स्कोर वाले मुकाबले में यह कमी सीधे असर डाल गई। गंभीर ने माना कि यह स्थिति आसान नहीं थी।

डॉक्टर के बयान के मुताबिक उनको सिर्फ 3 से 4 दिन आराम की जरुरत है। क्योंकि पहला टेस्ट सिर्फ 3 दिनों में खत्म हो गया है ऐसे में उनके पास बहुत समय है 21 नवंबर तक फिट होने का। लेकिन दूसरा पहलू यह भी है कि क्या ठीक 4 दिन बाद उनको टीम में शामिल करने का जोखिम गौतम गंभीर उठाएंगे।टीम मंगलवार को गुवाहाटी के लिए रवाना होगी।

अगर गिल गुवाहाटी टेस्ट के लिए फिट नहीं होते, तो उनके स्थान के लिए बी साई सुदर्शन और देवदत्त पड़िक्कल को विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है। पड़िक्कल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में एक-एक टेस्ट खेला था। अगर टीम एक बदलाव तक सीमित रहती है, तो भारत की अगली इलेवन में सात बाएं हाथ के बल्लेबाज शामिल होंगे। कोलकाता टेस्ट में भारत ने पहली बार छह बाएं हाथ के बल्लेबाज खिलाए थे। ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने अपने आठ में से छह विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करके इस कमजोरी को उजागर भी किया, जबकि पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर एडन मारक्रम ने भी एक विकेट लिया था।




शुभमन गिल भले ही इस मैच का हिस्सा दूसरे दिन से नहीं रहे थे लेकिन यह हार उनकी कप्तानी में ही जोड़ी जाएगी। उनकी अनुपस्थिति में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने जिम्मेदारी संभाली लेकिन 11 गेंदो में सिर्फ 2 रन बना सके। ऋषभ पंत ने माना कि यह स्कोर टीम इंडिया को शुभमन गिल की अनुपस्थिति में भी प्राप्त कर लेना चाहिए था।

गिल इससे पहले अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट गर्दन की अकड़न की वजह से मिस कर चुके हैं। उनकी ताजा चोट ऐसे समय आई है जब टीम प्रबंधन उनके वर्कलोड पर खास ध्यान दे रहा है। वह आईपीएल 2025 के बाद से बिना किसी ब्रेक के लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और उन चार टेस्ट खिलाड़ियों में शामिल थे जो ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुई टी-20 सीरीज के बाद सीधे कोलकाता पहुंचे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कप्तान बावुमा का विजय रथ नहीं रोक पाई टीम इंडिया, दूसरी पारी में रहे नाबाद