इंग्लैंड के खिलाफ 200 रन बनाने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल

WD Sports Desk
गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (19:03 IST)
भारत ने कल के पांच विकेट पर 310 रन से आगे खेलना शुरु किया। शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने सुबह के सत्र में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी हुई।

दूसरे दिन का पहला सत्र भारत के नाम रहा, पहले सत्र में भारत ने रवींद्र जडेजा के रूप में एक विकेट जरूर गंवाया लेकिन स्कोरबोर्ड पर 109 रन और जोड़ दिया। जडेजा 89 के स्कोर पर टंग की तेज बाउंसर का शिकार बने और शतक से चूक गए लेकिन तब तक उन्होंने अपना काम पूरा कर दिया था। जडेजा और गिल के बीच कुल 203 रनों की साझेदारी हुई। पहले सत्र की समाप्ति पर शुभमन गिल 168 के निजी स्कोर पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं। दूसरे सत्र में वह, वॉशिंगटन सुंदर के साथ भारत की पारी को और आगे ले जाने का प्रयास करेंगे।

रवींद्र जडेजा ने 137 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली। भोजनकाल के समय कप्तान शुभमन गिल 288 गेंदों में 18 चौकों और एक छक्के की मदद से 168 रन और वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद एक) क्रीज पर हैं।इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिये। ब्राइडन कार्स, जॉश टंग, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख