शुभमन गिल के पिता नहीं बन पाए क्रिकेटर, लेकिन बेटे को बनाया स्टार बल्लेबाज

Webdunia
बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (20:10 IST)
हाल ही में शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला। पहली पारी में ही अर्धशतक लगाने से वह 5 रन दूर रह गए लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने सबको प्रभावित किया। 
 
पहली पारी में गिल ने 65 गेंदो में 45 रन बनाए जिसमें 8 चौके शामिल रहे। वहीं दूसरी पारी में तो वह वनडे मोड में दिखे और 36 गेंदो में 35 रन बनाकर भारत को उन्होंने दूसरा टेस्ट जिता दिया। इस पारी में गिल ने 7 चौके लगाए।
 
दिलचस्प बात यह है गिल के पिताजी के पास खेती की जमीन है पर वह क्रिकेटर बनना चाहते थे। वह नहीं बन पाए इसलिए उन्होंने गिल को क्रिकेटर बनाया और मोहाली क्रिकेट स्टेडियम के पास एक किराए का मकान लिया। 
 
गिल के पिता की मानें तो 3 साल की उम्र से ही गिल का क्रिकेट के प्रति जूनून था। इस उम्र में बच्चे खिलौनो से खेलते हैं। पंजाब की अंडर 16 टीम से गिल ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में नाबाद दोहरा शतक जमाया था।
 
इसके बाद साल 2014 में पंजाब की ओर से ही उन्होंने 351 रनों की पारी खेली। यह पारी शुभमन गिल के लिए टर्निंग प्वाइंट रही, उनका नाम सुर्खियों में आने लगा। उन्हें अंडर 19 टीम में शामिल किया गया।
 
वैसे तो इस टूर्नामेंट में गिल ने 124 की औसत से 372 रन बनाए लेकिन लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शतक जमा कर वह रातों रात स्टार बन गए। इस मैच में बल्लेबाज़ शुभमन ने नाबाद 102 रन की शतकीय पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी बने।
 
फिर तो सफलता गिल के कदम चूमने लगी। आईपीएल में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 करोड़ 80 लाख में खरीदा। कप्तान विराट कोहली ने एक बार उन्हें नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा तो कहा जब वह 20-21 साल के थे तो इतना उम्दा नहीं खेल सकते थे। इससे ही पता चलता है कि गिल का भविष्य कितना उज्जवल है(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख