एशिया के बाहर 10 साल बाद 20 से ज्यादा ओवरों तक टिके रहे भारतीय ओपनर्स

Webdunia
शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (16:24 IST)
सिडनी:भारत ने रोहित शर्मा (26) और गिल (50) के विकेट गंवाकर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 96 रन बनाये हैं। हालांकि दोनों ओपनर टीम के 100 रन पूरे होने से पहले ही चलते बने, लेकिन इनकी बल्लेबाजी से एक रिकॉर्ड बना गया।
 
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा को अपनी ही गेंद पर आउट करवा कर चलता कर दिया। यह टीम इंडिया का सत्ताइवां ओवर था जिसमें पहला विकेट गिरा। पिछले 10 सालों में विदेशी धरती पर खेले गए किसी भी टेस्ट में भारत का यह पहला विकेट है जो 20 ओवर बाद गिरा है।
 
इससे पहले साल 2010 में सेंचुरियन में खेले मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज 20 से ज्यादा ओवर खेल पाए थे। वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर सलामी बल्लेबाज थे और भारत ने तीसवें ओवर में सहवाग के रूप में अपना पहला विकेट खोया था।
 
यही नहीं पिछले 7 टेस्ट मैचों और 14 पारियों में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा यह पहली अर्धशतकीय साझेदारी है।पहला विकेट भारत ने 70 रनों के स्कोर पर गंवाया।
 
इससे पता चलता है कि भारत की सलामी जोड़ी विदेशी धरती पर हमेशा परेशानी में रहती है। अपने 50 रन पूरे करने के बाद शुभमन गिल भी कमिंस की गेंद पर अपना कैच गली पर खड़े फील्डर को कैच दे बैठे। 
 
अच्छी बात यह रही कि भारतीय सलामी बल्लेबाज ने नई गेंद का खतरा स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस जैसे गेंदबाजों के सामने टाल दिया। जिससे मध्यक्रम के बल्लेबाज पिच पर सेट हो सकें।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

आत्महत्या का विचार आया, तलाक और धोखेबाजी पर चहल का बड़ा खुलासा

पाकिस्तान जर्सी विवाद: लैंकशायर क्लब ने फैन से मांगी माफी, एक दिन पहले हुई इस घटना की वजह से उठाया था कदम

यशस्वी जायसवाल श्रेयस अय्यर अब खेलेंगे Lord शारदुल ठाकुर की कप्तानी में

खालिद जमील बने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच

39 की उम्र में जिम्बाब्वे टीम में वापसी, 3 साल तक बैन रहा यह विकेटकीपर

अगला लेख