स्मृति मंधाना आईसीसी की 'वर्ष की महिला क्रिकेटर' और 'वर्ष की वनडे क्रिकेटर' बनीं

Webdunia
सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (19:25 IST)
दुबई। भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना को सोमवार को आईसीसी ने 'वर्ष की महिला क्रिकेटर' और 'वर्ष की महिला एकदिवसीय खिलाड़ी' चुना। बाएं हाथ की प्रतिभाशाली बल्लेबाज मंधाना को 'वर्ष की महिला क्रिकेटर' बनने पर राचेल हेयो फ्लिंट पुरस्कार जीता। उन्होंने 2018 में 12 वनडे में 669 रन और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 622 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 66.90 की औसत से रन बनाए जबकि टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 130.67 रहा।
 
 
मंधाना ने विंडीज में महिला विश्व टी-20 में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 125.35 की औसत से 178 रन बनाए थे। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि वे अभी वनडे रैंकिंग में चौथे और टी-20 रैकिंग में 10वें स्थान पर हैं।
 
मंधाना तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बाद आईसीसी पुरस्कार पाने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। झूलन को 2007 में आईसीसी वर्ष का खिलाड़ी चुना गया था। मंधाना ने इस उपलब्धि पर कहा कि जब इस तरह से पुरस्कारों से आपके प्रदर्शन को मान दिया जाता है, तो इससे कड़ी मेहनत करने और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है।
 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्ड्सन ने भी मंधाना को बधाई देते कहा कि स्मृति ने महिला क्रिकेट के लिए इस यादगार साल में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रशंसकों को रोमांचित किया। ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर एलिसा हीली को आईसीसी की वर्ष की टी-20 अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने महिला विश्व टी-20 में 6 मैचों में 225 रन बनाए थे।

इंग्लैंड की 19 वर्षीय स्पिनर सोफी एक्लेसटोन को वर्ष की उदीयमान खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने 9 वनडे में 18 विकेट और 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 17 विकेट लिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख