स्मृति मंधाना ने कहा, हमारी तेज गेंदबाजी में कोई कमी नहीं

Webdunia
बुधवार, 6 मार्च 2019 (23:15 IST)
गुवाहाटी। भारतीय महिला ट्वंटी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले बुधवार को कहा कि टीम की तेज गेंदबाजी में कोई कमी नहीं है।
 
सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए थे और भारत को इस मैच में 41 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान मंधाना ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमारी तेज गेंदबाजी में कोई कमी है। झूलन गोस्वामी एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को हमें मौके देने चाहिए और मुझे पूरी उम्मीद है कि वे मैच जिताऊ प्रदर्शन करेंगे।
 
मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और लक्ष्य का पीछा करना बेहतर समझा था। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से टीम को हार का सामना करना पड़ा। मंधाना ने कहा कि उन्हें टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के उनके फैसले पर कोई अफसोस नहीं है।
 
कप्तान ने कहा, मुझे लगा था कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है और इसमें ज्यादा परिर्वतन नहीं होगा। लेकिन दूसरी पारी में विकेट में बदलाव आया और मेरा पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हो गया। गेंदबाजी में हमने 10-15 रन ज्यादा लुटाए। हालांकि 160 रन का लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल नहीं था पर हमारा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।
 
मंधाना ने राधा यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन ट्वंटी-20 गेंदबाज के रुप में विकसित हो रही हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि राधा ट्वंटी-20 में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। वह युवा है और मध्य क्रम में बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।

भारत और इंग्लैंड सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार सात मार्च को गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारत को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना जरुरी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

अगला लेख