10 विकेटों से सबसे बड़े वनडे स्कोर का पीछा करने वाली यह दो भारतीय बल्लेबाजों को मिला रैंकिंग में भी फायदा

Webdunia
मंगलवार, 5 जुलाई 2022 (17:30 IST)
मंधाना ने सोमवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में भारत की 10 विकेट की जीत के दौरान 83 गेंद में नाबाद 94 रन की पारी खेली। वह बल्लेबाजी सूची में शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली शीर्ष पर चल रही हैं जबकि इंग्लैंड की नताली स्किवर दूसरे स्थान पर हैं।

आलराउंडर दीप्ति शर्मा और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। इन दोनों ने पालेकल में श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की आईसीसी महिला चैंपियनशिप श्रृंखला (आईडब्ल्यूसी) में भारत को 2-0 की बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दीप्ति ने 25 रन पर तीन विकेट चटकाने के अलावा नाबाद 22 रन बनाए जिससे वह बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों की सूची में भी तीन स्थान के फायदे से 16वें पायदान पर पहुंच गई हैं।

आलराउंडरों की सूची में दीप्ति को 20 रेटिंग अंक मिले और वह छठे स्थान पर मौजूद आस्ट्रेलिया की एशलेग गार्डनर से सिर्फ एक अंक पीछे है।

दूसरे मैच में नाबाद 71 रन सहित श्रृंखला में 106 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर शेफाली बल्लेबाजों की सूची में 12 स्थान आगे बढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 36वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

बल्लेबाजों की सूची में पूजा वस्त्रकार (तीन स्थान के फायदे से 61वें स्थान), राजेश्वरी गायकवाड़ (चार स्थान के फायदे से 93वें स्थान) और मेघना सिंह (सात स्थान के फायदे से 100वें स्थान) को भी फायदा हुआ है।

इन सभी को गेंदबाजों की सूची में भी फायदा हुआ है। राजेश्वरी 12वें से 11वें, मेघना 58वें से 47वें और पूजा 57वें से 50वें स्थान पर पहुंच गई हैं।सात विकेट चटकाने के बाद तेज गेंदबाज रेणुका सिंह 38 स्थान की लंबी छलांग के साथ 65वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

श्रीलंका की निलाक्षी डि सिल्वा बल्लेबाजों की सूची में 13 स्थान आगे बढ़कर 57वें पायदान पर हैं। उन्होंने दो मैच में 75 रन बनाए। हसिनी परेरा (16 स्थान के फायदे से 83वें स्थान पर) और अनुष्का संजीवनी (नौ स्थान के फायदे से 89वें स्थान पर) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

गेंदबाजों की सूची में पूर्व कप्तान इनोका रणवीरा पांच स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर हैं। उन्होंने दो मैच में चार विकेट चटकाए हैं। ओशादी रणसिंघे 64वें से 59वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

दो जीत से भारत आईडब्ल्यूसी तालिका में पाकिस्तान के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। अंतिम मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत से भारत के अंक तालिका के शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका के समान छह अंक हो जाएंगेश्रीलंका के दो अंक हैं जो उसने पाकिस्तान के खिलाफ पिछली श्रृंखला में हासिल किए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

IPL 2024 में अपने प्रदर्शन को लेकर बोले रोहित शर्मा, कहा माथापच्ची करने का कोई फायदा नहीं

SRH vs PBKS : पंजाब को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर होगी हैदराबाद की नजर

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच ने बताया हूटिंग का हार्दिक पंड्या पर किस तरह असर पड़ा

हार्दिक पंड्या की नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

अगला लेख