स्मृति मंधाना की नाबाद 80 रनों की पारी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

Webdunia
मंगलवार, 9 मार्च 2021 (21:21 IST)
लखनऊ:तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (42 रन पर चार विकेट)की घातक गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना (80 नाबाद) और पूनम राउत (62 नाबाद) के बीच 138 रनों की नाबाद भागीदारी की बदौलत भारतीय लड़कियों ने पलटवार करते हुये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैंचों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृखंला के दूसरे मैच में मंगलवार को नौ विकेट से धमाकेदार जीत अर्जित की।
 
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका पहले खेलते हुये 41 ओवर के खेल में 157 रन पर सिमट गयी। जवाब में भारतीय महिला टीम ने विजयी लक्ष्य को 28.4 ओवरों में हासिल कर श्रृखंला को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
 
पहला विकेट जल्दी खोने के बाद क्रीज पर आयी पूनम के साथ मिलकर स्मृति ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। दोनो खिलाड़ियों ने मेहमान गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुये मैदान के चारों ओर खूबसूरत शाट लगाये। वर्ष 2016 में आईसीसी वूमेन टीम आफ द इयर में चुनी गयी 24 वर्षीय बायें हाथ की बल्लेबाज स्मृति ने अपना 19वां अर्धशतक धमाकेदार अंदाज में पूरा करते हुये लय में आने का संकेत दिया। उन्होने अपनी नाबाद पारी में मात्र 64 गेंदो पर 80 रन बनाये जिसमें उनके 10 चौके और तीन छक्के शामिलहैं।
 
वहीं उनकी जोड़ीदारी पूनम राउत ने एक छोर को थाम कर रखा और अपना 15वां अर्धशतक पूरा कर लिया। रेलवे और मुबंई की ओर से प्रथम श्रेणी मैच खेल चुकी पूनम ने 89 गेंदो में 62 रन बनाये और इस दौरान आठ बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।
 
इससे पहले भारतीय कप्तान मिताली राज ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण के फैसला किया जिसे सही ठहराते हुये झूलन गोस्वामी (42 रन पर चार विकेट), मानसी जोशी (23 रन पर दो विकेट) और राजेश्वरी गायकवाड़ (37 रन पर तीन विकेट) मेहमान टीम के बल्लेबाजों को विकेट पर जमने नहीं दिया। भारतीय गेंदबाजाें के आक्रामक अंदाज के चलते दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम दहाई के स्कोर तक भी पहुंचने में असफल रही।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

PAK vs IRE : पाकिस्तान ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया

लखनऊ को हराने के बाद प्लेऑफ के लिए बोले ऋषभ पंत

गौतम ने ये क्या कह दिया? दिग्गज क्रिकेटरों को सुनाई खरी खोटी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

चोटिल रबाडा IPL से स्वदेश लौटे, क्या T20 World Cup पर होगा असर?

अगला लेख