सौरव गांगुली होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच?

Webdunia
गुरुवार, 16 अप्रैल 2015 (20:27 IST)
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली यदि भविष्य में मुख्य कोच बन जाएं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। भारतीय टीम के वर्तमान कोच डंकन फ्लेचर का अनुबंध मई 2015 में खत्म हो रहा है। यह संभावना काफी प्रबल दिखाई दे रही है कि गांगुली उनका स्थान ले सकते हैं। 
गांगुली से जब यह पूछा गया कि क्या वह भारत का अगला कोच बनने के दावेदार हैं तो उन्होंने कहा, ‘मैं पहली बार यह सुन रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। कयास मत लगाइए। कोई अंदाजा मत लगाइए।’ 
 
एक अखबार की खबर में बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि गांगुली ने डालमिया के सामने कोच बनने की इच्छा जताई है लेकिन क्रिकेटर से प्रशासक बने गांगुली ने इससे इनकार किया है।
 
यह पूछने पर कि क्या इस संदर्भ में उनकी डालमिया के साथ बात हुई है, गांगुली ने कहा, ‘नहीं, ये सब कौन कह रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (बीसीसीआई) किसी ने बात नहीं की है और ना ही मैंने उनसे बात की है। यह सच्चाई है और मैं इस पर कायम हूं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे कैब के कारण रोज मिलता हूं। वह अध्यक्ष हैं और मैं कैब का संयुक्त सचिव।’ खबर में साथ ही कहा गया कि बीसीसीआई का एक वर्ग एक अन्य पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को अगला कोच बनाना चाहता है।

गांगुली ने कहा कि द्रविड़ और उनमें दोनों में यह जिम्मेदारी निभाने की क्षमता है। उन्होंने कहा, ‘दोनों अच्छे कोच हो सकते हैं। राहुल शानदार खिलाड़ी थे।’
 
भले ही गांगुली या फिर बीसीसीआई नए कोच के बारे में अपने पत्ते नहीं खोल रहा है लेकिन सूत्रों का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुखिया जगमोहन डालमिया के गुडलिस्ट में सबसे पहला नाम गांगुली का ही है। 
 
पूर्व में जब डालमिया बीसीसीआई के अध्यक्ष हुआ करते थे, तब सचिन तेंदुलकर से कप्तानी छीनकर सौरव गांगुली को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया था और अपने कार्यकाल में गांगुली विदेशी धरती पर भारत के सबसे सफल और आक्रामक कप्तान भी साबित हुए थे। उनकी सफल कप्तानी का कीर्तिमान इसी वर्ष महेंद्र सिंह धोनी ने तोड़ा था। 
 
वैसे भारतीय टीम के कोच के लिए राहुल द्रविड़ का नाम भी सामने आ रहा है लेकिन जब द्रविड़ और गांगुली में रेस होगी तो जीत गांगुली की ही होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी अब मन बना चुका है कि भविष्य को देखते हुए टीम इंडिया के लिए विदेशी के बजाय देशी कोच के हाथों में ही बागडोर सौंपी जाए। (वेबदुनिया/एजेंसी) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया