ऋतिक को अपनी बायोपिक में काम करते हुए देखना चाहते थे सौरव, किया है साथ में एड

Webdunia
शनिवार, 19 सितम्बर 2020 (13:01 IST)
यह उस समय की बात है जब सौरव गांगुली नए नवेले कप्तान बने थे। फिक्सिंग कांड से उबर रही टीम इंडिया उनकी कप्तानी में भारत दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज हरा चुका था। सौरव टीम इंडिया में बदलाव कर रहे थे जो मैदान पर दिख रहा था। इससे क्रिकेट फैंस अजहरूद्दीन के कार्यकाल में मिली शिकस्त को भुला रहा था। फैंस की उम्मीद सौरव से बढ़ने लगी थी।
 
यह तो हुई क्रिकेट की बात, वहीं बॉलीवुड में रितिक नाम का सितारा रोशन हो रहा था। दो खान की फिल्मों के बीच रीलीज हुई "कहो ना प्यार है" ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उस जमाने में रितिक की बॉडी के साथ एक्स फैक्टर रहा उनका डांस। जो बिल्कुल अलग था। इस कारण उनके पोस्टर जल्द ही मध्यमवरर्गीय घर की दीवारों पर दिखने लगे । 

सौरव गांगुली और रितिक रोशन में यह समानता थी कि वह जल्द ही युवाओं की पहली पसंद बन गए और इनका अपने अपने क्षेत्र में दिया नयापन नई पीढ़ी को खासा पसंद आ रहा था। और जब दोनों ही एक बाइक के एडवर्टाइजमेंट में साथ दिखे तो वह डेढ़ मिनट का विज्ञापन आज भी उस दौर के युवाओं को याद रहता है। देखिए क्या है इस विग्यापन में जो 20 साल पहले इतना पसंद किया गया।
<

https://t.co/06EbFuHYzw

— Aditya (@addittyya) September 16, 2020 >
हाल ही में एक शो के दौरान सौरव गांगुली से यह पूछा गया कि अगर उनकी बायोपिक बनी तो वह किस अभिनेता को यह किरदार निभाते हुए देखना चाहेंगे। सौरव गांगुली ने कहा कि उनकी पहली पसंद रितिक रोशन होंगे। 
 
हालांकि उन्होंने मजाक के लहजे में यह भी कहा कि रितिक काफी मसकुलर हैं अपनी बॉडी को उन्हें सौरव की छरहरी काया में तब्दील करना पड़ेगा। 20 साल बाद भी सौरव गांगुली क्रिकेट मेंं और रितिक रोशन बॉलीवुड में प्रासंगिक है।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?