सीरीज जीत दक्षिण अफ्रीका बना नंबर वन

Webdunia
शनिवार, 4 मार्च 2017 (19:43 IST)
ऑकलैंड। फॉफ डू प्लेसिस ने रिव्यू पर मिले जीवनदान को पूरा फायदा उठाते हुए नाबाद 51 रन की शानदार पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें एकदिवसीय मैच में शनिवार को 6 विकेट से जीत दिलाने के साथ सीरीज 3-2 से उसके नाम कर दी। दक्षिण अफ्रीका यह सीरीज जीतने के साथ ही वनडे रैंकिंग में नंबर 1 भी बन गया।
डू प्लेसिस को 27 के निजी स्कोर पर जीतन पटेल की गेंद पर पगबाधा आउट दिया गया था लेकिन डू प्लेसिस ने तुरंत डीआरएस का सहारा लिया और उन्हें नॉटआउट करार दिया गया। डू प्लेसिस ने नाबाद 51 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका ने 32.2 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले न्यूजीलैंड को 41.1 ओवर में मात्र 149 रन पर लुढ़का दिया था।
 
डेविड मिलर ने आक्रामक नाबाद 45 रन की पारी खेलकर अपने टेस्ट कप्तान का भरपूर साथ दिया। दक्षिण अफ्रीका ने एकदिवसीय सीरीज जीतने के साथ ही एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर 1 पोजीशन हासिल कर ली।
 
न्यूजीलैंड ने 1 समय दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट मात्र 88 रन पर गिरा दिए थे और कप्तान एबी डिविलियर्स का महत्वपूर्ण विकेट भी 23 रन पर झटक लिया था लेकिन डू प्लेसिस और मिलर ने 5वें विकेट के लिए 62 रन की अविजित साझेदारी कर न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। डू प्लेसिस ने 90 गेंदों पर नाबाद 51 रन की पारी में 6 चौके लगाए जबकि मिलर 35 गेंदों पर नाबाद 45 रन में 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
 
इससे पहले तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन पर 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 10 ओवर की कंजूसी के साथ की गई गेंदबाजी में मात्र 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
 
पिछले मैच में नाबाद 180 रन बनाने वाले ओपनर मार्टिन गुप्टिल इस बार 4 रन ही बना सके। जेम्स नीशम ने 24, मिशेल सेंटनर ने 24 और कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 32 रन बनाए। रबादा मैन ऑफ द मैच रहे। दोनों टीमें अब 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में बुधवार से डुनेडिन में उतरेंगी। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित

Mike Tyson को हरा कर Jake Paul ने किया पूर्व चैम्पियन को सलाम, खुद ही देखिए Video

ICC Champions Trophy Tour का अनावरण पाक की इस मस्जिद से करेंगे शोएब अख्तर

अगला लेख