कोहली-बुमराह ने जगाई भारतीय उम्मीद, द. अफ्रीका को डिविलियर्स ने संभाला

Webdunia
सोमवार, 15 जनवरी 2018 (21:55 IST)
सेंचुरियन। विराट कोहली की पराक्रमी शतकीय पारी और जसप्रीत बुमराह के दो विकेट से पटरी पर लौटने वाले भारत की दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत की उम्मीदों के सामने एबी डिविलियर्स खड़े हो गए हैं जिन्होंने आज यहां बारिश से प्रभावित तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को शुरूआती झटकों से उबारा।


बारिश और खराब रोशनी के कारण तीसरे सत्र का खेल प्रभावित रहा, जिसमें केवल दस ओवर का खेल हो पाया। खराब रोशनी के कारण जब दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया, तब दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 90 रन बनाए थे और उसकी कुल बढ़त 118 रन की हो गई है। बुमराह ने अभी तक 30 रन देकर दो विकेट लिए हैं। 

इससे पहले भारत ने कप्तान विराट कोहली की 153 रन की लाजवाब पारी से दक्षिण अफ्रीका के 335 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 28 रन की बढ़त हासिल की।

भारत के पास मैच पर पकड़ बनाने का अच्छा मौका था तथा कोहली के बाद बुमराह ने उसे बेहतरीन अवसर दिलाया लेकिन एबी डिविलियर्स ठोस इरादों के साथ क्रीज पर उतरे। वह अभी 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज 36 रन पर खेल रहे हैं। इन दोनों ने अब तक तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े हैं।

सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच में अभी से गेंद नीची रह रही है और बुमराह ने ऐसे में नई गेंद से बेहतरीन स्पैल किया। उन्होंने एडेन मार्कराम (1) और हाशिम अमला (1) दोनों को तीन ओवर के अंदर पगबाधा आउट करके छठे ओवर तक स्कोर दो विकेट पर तीन रन कर दिया था।

रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत की जबकि ईशांत शर्मा पहले बदलाव के रूप में आए। डिविलियर्स ने अपने सदाबहार अंदाज में बल्लेबाजी की और किसी भी भारतीय गेंदबाज को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने अब तक 78 गेंदों का सामना करके छह चौके लगाए हैं।

एल्गर जब 29 रन पर थे तब बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के पास उनका कैच लेने का मौका था लेकिन वह चूक गए। एल्गर की 78 गेंद की पारी में एक चौका और अश्विन पर लगाया गया एक छक्का शामिल है।

इससे पहले भारतीय पारी कोहली के इर्द गिर्द ही घूमती रही, जिन्होंने 217 गेंदों का सामना करके 15 चौके लगाए। भारत ने सुबह कल के स्कोर पांच विकेट पर 183 रन से आगे खेलना शुरू किया। कोहली और हार्दिक पंड्या (15) ने छठे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की।

कोहली ने 146 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना 21वां टेस्ट शतक पूरा किया। वह सेंचुरियन में टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले विदेशी कप्तान बन गए। इससे पहले इस मैदान पर किसी कप्तान का सर्वोच्च स्कोर 90 रन था जो 2010 में महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया था।

यही नहीं, वह दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। उनसे पहले 1997 में सचिन तेंदुलकर ने केपटाउन में सैकड़ा बनाया था। यह दक्षिण अफ्रीका में कोहली का दूसरा टेस्ट शतक है। तेंदुलकर ने यहां पांच टेस्ट शतक बनाए हैं।

कोहली को दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल पाया। पंड्या रन आउट का शिकार हो गए। अश्विन ने 54 गेंद में 38 रन बनाए और वह वर्नोन फिलैंडर का शिकार बने। कोहली और अश्विन ने 62 गेंद में 50 रन की साझेदारी की। अगले ओवर में मोर्नी मोर्कल ने मोहम्मद शमी को पहली स्लिप में लपकवाया।

कोहली ने नए बल्लेबाज  ईशांत (तीन) का बचाव करने की पूरी कोशिश। इस बीच लगभग नौ ओवर तक विकेट नहीं गिरा और 25 रन बने। मोर्नी मोर्कल (60 रन देकर चार विकेट) ने ईशांत को शॉर्ट पिच गेंद पर आउट किया और इसके दो ओवर बाद कोहली को लांग ऑन पर कैच कराकर भारतीय पारी का अंत किया। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका

Paris Olympics में मनिका बत्रा और शरत कमल करेंगी भारतीय महिला और पुरुष टीम की अगुवाई

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

अगला लेख