नए नियमों के तहत होगा अफ्रीका-जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मैच

Webdunia
रविवार, 24 दिसंबर 2017 (18:33 IST)
पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच मंगलवार से शुरू होने वाला एकमात्र दिन-रात्रि टेस्ट मैच प्रयोग के तौर पर नए नियमों के तहत खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को 4 दिवसीय टेस्ट मैच के आयोजन की अनुमति दे दी है। टेस्ट खेलने के लिए जो मानक नियम हैं उनसे यह काफी भिन्न होगा।
 
मैच 4 दिन का होगा जिसमें प्रत्येक दिन 6.30 घंटे का खेल होगा जबकि 5 दिनी मैचों में खेल 6 घंटे का होता है। इसमें 90 के बजाय प्रतिदिन 98 ओवर किए जाएंगे। 5 दिनी मैचों की तरह इसमें भी ओवर पूरे करने के लिए आधा घंटा जोड़ा जा सकता है। खेल के पहले दोनों सत्र 2 घंटे के बजाय 2 घंटे 15 मिनट के होंगे। पहले सत्र के बाद लंच ब्रेक के बजाय 20 मिनट का चायकाल होगा। दूसरे सत्र के बाद 40 मिनट का डिनर ब्रेक होगा।
 
इसमें किसी दिन समय बर्बाद होने के कारण अगले दिन जल्दी मैच करवाने या इस वजह से अधिक ओवर करने का प्रावधान नहीं है। 5 दिनी मैचों में फालोऑन 200 रन की बढ़त पर दिया जाता है लेकिन इसमें 150 रन की बढ़त पर फालोऑन दिया जा सकता है। प्रत्येक दिन खेल स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
 
यह 1972-73 के बाद पहला टेस्ट मैच होगा जिसके लिए 4 दिन का कार्यक्रम तय किया गया है। उससे पहले तक टेस्ट मैच 3 से 6 दिनों तक खेले जाते थे। कुछ टेस्ट मैच में तो समय की कोई पाबंदी नहीं होती थी और उन्हें 'टाइमलेस टेस्ट' कहा जाता था।
 
आखिरी टाइमलेस टेस्ट दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच डरबन में 1938-39 में खेला गया था। दिलचस्प बात यह है कि यह मैच 10 दिन (इनमें से 1 दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया था) तक चला और फिर भी ड्रॉ रहा, क्योंकि इंग्लैंड की टीम को स्वदेश लौटने के लिए जहाज पकड़ना था।
 
सभी टेस्ट मैच 1972-73 से 5 दिन के करवाए जाने लगे। ऑस्ट्रेलिया और विश्व एकादश के बीच 2005-06 में खेला गया टेस्ट मैच हालांकि 6 दिन का था। यह मैच 4 दिन में समाप्त हो गया था। दक्षिण अफ्रीका-जिम्बाब्वे मैच 8वां दिन-रात्रि टेस्ट मैच होगा। यह दक्षिण अफ्रीका में खेला जाने वाला इस तरह का पहला मैच होगा। पिछले 7 दिन-रात्रि टेस्ट मैचों में से 4 ऑस्ट्रेलिया में खेले गए हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख