गौतम और श्रीसंत के बीच हुई गंभीर लड़ाई, मामला बड़े पैमाने पर पहुंचा

Webdunia
गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (13:29 IST)
Image Source : Instagram

Gautam Gambhir Sreesanth Fight : इस वक़्त पूर्व खिलाडियों के बीच लीजेंड्स लीग (Legends League) चल रही है और बुधवार को सूरज में गुजरात जाएंट्स (Gujrat Giants) और इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया, जहां इंडियन लीजेंड गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और श्रीसंत (Sreesanth) के बीच जुबानी जंग हुई और मैच के बाद श्रीसंत ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कहा कि गौतम ने उनसे वो बातें कहीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए।

गंभीर इंडिया कैपिटल्स के कप्तान हैं और श्रीसंत गुजरात के गेंदबाज हैं, मैच के बीच में श्रीसंत दूसरे ओवर में एक छक्का और एक चौका खाने के बाद गंभीर को काफी देर तक घूरते रहे। श्रीसंत ने कहा कि वह इस घटना से इतने परेशान हैं कि उन्हें यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा। 
<

Sreesanth exposing Gambhir after their fight in LLCpic.twitter.com/IvVlT9De0v

— Pushkar (@musafir_hu_yar) December 7, 2023 >
 
विराट की बात जब आती है तो टॉपिक बदल देते हैं
सबसे पहले श्रीसंत ने वीडियो (Sreesanth Instagram Video) अपलोड करते हुए कहा कि वह गौतम गंभीर द्वारा कही गई बातों को नहीं बता सकते, उन्होंने यह भी बताया कि गौतम गंभीर सभी के लिए अपमानजनक हैं, यहां तक ​​कि सीनियर खिलाड़ियों के लिए भी और जब भी विराट कोहली का विषय आता है तो गौतम गंभीर विषय बदल देते हैं। उन्होंने कहा कि वे वीरेंद्र सेहवाग की भी इज़्ज़त नहीं करते। 
 
गौतम ने मुझे 'Fixer' कहकर बुलाया
जब लोग यह सोच रहे थे कि गौतम ने श्रीसंत को ऐसा क्या कह दिया जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर आकर बताना पड़ा, तब वह गुरुवार सुबह इंस्टाग्राम पर लाइव आए (Sreesanth Live Instagram) और कहा कि कई चैनल उनसे पूछ रहे थे कि वास्तव में क्या हुआ था और गौतम गंभीर ने उनसे क्या कहा था। उन्होंने कहा कि मैं एक बार लाइव आकर सब साफ कर दूं और सबको बता दूं कि उन्होंने मुझे फिक्सर कहा, उन्होंने कहा कि मौखिक लड़ाई के बीच उन्होंने कुछ भी नहीं कहा था लेकिन गौतम गंभीर ने उन्हें बार-बार फिक्सर कहा।
<

S Sreesanth on Gautam Gambhir:

"He kept calling me a fixer".pic.twitter.com/qPtSdEXTjp

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023 >
आखिर दोनों के बीच हुआ क्या?
इस मैच में गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात के लिए गौतम किर्क एडवर्ड्स (Kirk Edwards) के साथ ओपनिंग करने आए, गौतम ने 30 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, और इस पारी में गौतम ने श्रीसंत को कुछ चौके और छक्के भी लगाए, इस वीडियो में ऐसा लग रहा था जैसे श्रीसंत ने कुछ सेकंड के लिए गौतम को घूर कर देखा और कहा उनसे कुछ और जवाब में गौतम गंभीर ने भी कुछ कहा. और उन्हें रोकने के लिए अंपायर और अन्य खिलाड़ियों को आना पड़ा। 
Show comments

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

INDvsBAN भारत के युवा तेज और स्पिन गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 127 रनों पर समेटा

INDvsPAK मैच में 7 गेंद पहले मिली जीत से बिगड़े समीकरण, सिर्फ 5 चौके लगा पाए भारतीय बल्लेबाज

6 विकेटो से पाकिस्तान को हराकर भारत ने पाई टूर्नामेंट की पहली जीत

भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

105 रन बना पाया पाकिस्तान, भारतीय गेंदबाजों के सामने जड़ पाया सिर्फ 8 चौके