IND v SL: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए सामने आई श्रीलंका की टीम, दासुन शनाका को मिली कप्तानी

Webdunia
शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (21:27 IST)
श्रीलंका ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ 18 जुलाई से शुरू हो रही सीमित ओवर श्रृंखला के लिए अपनी 25 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। दासुन शनाका टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि धनंजय द सिल्वा को उप कप्तान बनाया गया है।

अनकैप्ड लाहिरू उदारा, शिरन फर्नांडो और ईशान जयरत्ने को भी टीम में जगह दी गई है। वहीं अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा कंधे की चोट के कारण पूरी सफेद गेंद श्रृंखला से बाहर हो गए हैं, जबकि घुटने की चोट से उबर रहे बिनुरा फर्नांडो एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं, हालांकि वह टी-20 सीरीज में टीम के साथ जुड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे के बाद उसके शिविर में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद भारत-श्रीलंका सीरीज को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। मूल रूप से 13 जुलाई को शुरू होने वाली यह सीरीज अब 18 जुलाई से शुरू होगी। तीन वनडे मैचों के बाद 25 जुलाई को पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। श्रृंखला के सभी मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होंगे।

श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। हाल फिलहाल के समय में श्रीलंका ने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में काफी निराशाजनक खेल दिखाया है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में टीम को 2-1 मिली हार का सामना करना पड़ा था, जबकि इंग्लैंड दौरे पर भी तीनों एकदिवसीय में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था।

हैरान करने वाली बात तो यह है कि, पिछले चार सालों में श्रीलंका बोर्ड ने वनडे में सात कप्तानों को बदला है। यह आंकड़ा साफ दर्शाता है कि, श्रीलंकान क्रिकेट कितने बुरे दौरे से गुजर रहा है।

श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय द सिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसानका, चरिथ असलंका, वनिन्दु हसरंगा, अशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो (केवल टी20 सीरीज के लिए), दुष्मंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन, शिरान फर्नांडो, धनंजय लक्षन, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

IPL 2024 में अपने प्रदर्शन को लेकर बोले रोहित शर्मा, कहा माथापच्ची करने का कोई फायदा नहीं

SRH vs PBKS : पंजाब को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर होगी हैदराबाद की नजर

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच ने बताया हूटिंग का हार्दिक पंड्या पर किस तरह असर पड़ा

हार्दिक पंड्या की नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

अगला लेख