श्रीलंका ने बांग्लादेश को 192 रनों से करारी शिकस्त देकर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा किया

WD Sports Desk
बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (17:00 IST)
Srilanka won SL vs BAN Test Series : श्रीलंका के गेंदबाज लाहिरू कुमारा के चार विकेट और कामिंडु मेंडिस के तीन विकेटों की बदौलत दूसरे टेस्ट मैच में बंगलादेश को 192 रनों से करारी हरा दी।
 
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में टेस्ट मैच के पांचवें एवं आखिरी दिन बंगलादेश ने सात विकेट पर 268 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया और 50 रन जोड़कर मेजबान टीम ने अपने आखिरी तीन विकेट गवां दिये। कामिंडु मेंडिस ने तैजुल इस्लाम 14 रन को आउट कर बंगलादेश को आठवां झटका दिया। 
 
उसके लाहिरू ने हसन महमूद छह रन और खालिद अहमद दो को आउट कर बंगलादेश की पारी को 318 रन पर समेट दिया। मेहदी हसन मिराज ने बंगलादेश के लिये दूसरे पारी में सबसे अधिक नाबाद 81 रनों की पारी खेली।

<

T20Is: 1 - 2 
ODIs: 2 - 1 
Test: 0 - 2

Sri Lanka ends their tour of Bangladesh on a high note. pic.twitter.com/WmrPADYJUb

— CricTracker (@Cricketracker) April 3, 2024 >
श्रीलंका के लाहिरू कुमारा ने दूसरी पारी में चार विकेट लिये। जबकि कामिंड मेंडिस के खाते में तीन और प्रभात जयसूर्या ने दो विकेट झटके। विश्वा फर्नांडो ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
 
इससे पहले श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में ओपनर दिमुथ करुणारत्ने चार का विकेट गवां दिया। इसके बाद खालिद अहमद ने तीसरे ओवर में कुसल मेंडिस दो रन को बोल्ड आउट किया। निशान मदुश्का 34 रन बनाकर आउट हुये। दिनेश चांडीमल और कामिंदु मेंडिस नौ-नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका ने सात विकेट पर 157 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। 

ALSO READ: एक गेंद का पीछा करते हुए भागे बांग्लादेश के पांच फील्डर, उड़ा मजाक [VIDEO]
पहली पारी के आधार उसने बंगलादेश को 511 रनों के लक्ष्य दिया था। दूसरी पारी में बंगलादेश के बल्लेबाजों ने पिच पर टिकने के प्रयास किया, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे उन्होंने घुटने टेक दिये। मोमिनुल हक 50 रन, लिटन कुमार दास 38 रन, शाकिब अल हसन 36 रन, नजमुल शान्तो 20 रन और ज़ाकिर हसन 19 रन बनाकर आउट हुये। सातवें विकेट के रूप में शहादत हुसैन 15 रन को कामिंडु ने पगबाधा आउट किया।

<

I was expecting some snake dance, like how the Bangladeshis made fun of Sri Lanka. But this time, Sri Lanka turned out to be the gentlemen of the celebration, keeping it simple after their win.

pic.twitter.com/U9lQPVxZXC

— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) April 3, 2024 >
ALSO READ: पेस तो पेस है यार.... सिर्फ 2 मैचों में इस तेज गेंदबाज ने हिला डाला पूरा क्रिकेट जगत, हर जुबां पर इसी का ही नाम
टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई गेंदबाजों असिथा फर्नांडो के चार विकेट, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और प्रभात जयसूर्या ने दो-दो विकेट चटाते हुए बंगलादेश की पहली पारी को 178 रन पर समेट दिया। उसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। उसकेे बल्लेबाजों की बंगलादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद और खालिद अहमद ने खूब खबर ली और किसी को भी पिच पर टिकने नहीं दिया। हसन महमूद ने 51 रन देकर चार विकेट और खलिद अहमद 29 रन देकर दो विकेट की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मैच पर पकड़ बनाने का प्रयास किया।
 
श्रीलंका ने पहली पारी में कुसल मेंडिस 93 रन, कामिंडु मेंडिस नाबाद 92 रन, दिमुथ करुणारत्ने 86 रन, कप्तान धनंजय डीसिल्वा 70 रन और दिनेश चांदीमल 59 रनों की शानदार परियों के दम पर 531 रन बनाये थे। बंगलादेश ने पहली पारी में जाकिर हसन ने 54 रन, मोमिनुल हक 33 रन, तैजुल इस्लाम 22 और महमुदुल हसन जॉय 21 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर 353 रन की बढ़त मिली थी। 
Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

कोलकाता और हैदराबाद के बीच पहले क्वालीफायर में रनों का अंबार लगने की उम्मीद

नेशनल आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन के साथ डाला वोट, इन खिलाड़ियों ने भी किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

3 लगातार T20I मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल

11 तारीख के बाद मैदान पर नहीं उतरी कोलकाता, हैदराबाद को मिला सिर्फ 36 घंटे का आराम

MS Dhoni के गगन चुंबी छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह