फिरकी में फंसी लंका पर फॉलोआन का खतरा, दूसरा दिन रहा जडेजा के नाम

Webdunia
शनिवार, 5 मार्च 2022 (17:18 IST)
मोहाली:आल राउंडर रवींद्र जडेजा (नाबाद 175) के बेहतरीन शतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दूसरे सत्र में आठ विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। श्रीलंका ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपने चार विकेट 108 रन पर खो दिए हैं और उसपर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा है। श्रीलंका अभी भारत के स्कोर से 466 रन पीछे है।

टेस्‍ट क्रिकेट में 7वें नंबर पर आकर जडेजा के 175 रन संयुक्‍त रूप से 7वां सबसे बड़ा स्‍कोर है। उन्‍होंने इंग्‍लैंड के रणजीतसिंहजी की बराबरी कर ली है, जिन्‍होंने 1897 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 7वें नंबर पर आकर 175 रन ही बनाए थे। जडेजा ने 228 गेंदों पर नाबाद 175 रन में 17 चौके और तीन छक्के लगाए। जडेजा ने कल के नाबाद 45 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 10 रन से आगे खेलना शुरू किया जबकि भारत ने छह विकेट पर 357 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।

जडेजा ने अश्विन के साथ छठे विकेट के लिए 130 रन की बड़ी साझेदारी की। अश्विन को सुरंगा लकमल ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। अश्विन ने समझदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 61 रन बनाये। जयंत यादव दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद जडेजा ने मोहम्मद शमी के साथ नौंवें विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की।

इस साझेदारी में शमी ने 34 गेंदों में तीन चौकों के सहारे नाबाद 20 रन बनाये। भारत के स्कोर में 28 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। श्रीलंका की तरफ से लकमल, विश्वा फर्नांडो और लसिथ एम्बुलदेनिया ने दो-दो विकेट लिए।

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल

भारत के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका को संघर्ष करना पड़ा और उसने स्टंप्स तक अपने चार विकेट गंवा दिए। भारत की पारी चायकाल से 15 मिनट पहले घोषित की गयी जिसके कारण चायकाल पहले ले लिया गया।
अंतिम सत्र में गेंद के साथ भारतीय गेंदबाज़ों को शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा।

हालांकि एक बार लय पकड़ने के बाद उन्होंने श्रीलंका को राहत की सांस लेने का कोई मौक़ा नहीं दिया, फिर चाहे वह स्पिनर हो या तेज़ गेंदबाज़। लगातार चुनौतियां पेश करते हुए भारतीय गेंदबाज़ों ने विपक्षी बल्लेबाज़ों को तंग किया और दिन का खेल समाप्त होने तक चार सफलताएं अर्जित की।

श्रीलंका अब भी मैच में 466 रनों से पीछे हैं और कल उन्हें एक लंबी साझेदारी की आवश्यकता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फ़ॉलो-ऑन का ख़तरा उसके सिर पर मंडराएगा।

अश्विन ने दो ,जसप्रीत बुमराह ने एक और जडेजा ने एक विकेट लेकर श्रीलंका को झकझोर दिया। 48 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद श्रीलंका ने 11 रन के अंतराल में दो विकेट गंवाए। अश्विन ने लाहिरू तिरिमाने को पगबाधा किया जबकि जडेजा ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को पगबाधा किया। तिरिमाने ने 17 और करुणारत्ने ने 28 रन बनाये। बुमराह ने एंजेलो मैथ्यूज को टीम के 96 के स्कोर पर पगबाधा किया।

ALSO READ: ICC ने यह बेहतरीन वीडियो शेयर करके महान स्पिनर शेन वार्न को दिया ट्रिब्यूट

मैथ्यूज ने 22 रन बनाये । स्टंप्स से कुछ पहले अश्विन ने धनंजय डिसिल्वा को पगबाधा कर मेहमान टीम की हालत खराब कर दी। स्टंप्स के समय चरित असलंका एक रन बनाकर क्रीज पर थे। दूसरे छोर पर पथुम निसंका 75 गेंदों में चार चौकों के सहारे 26 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

आखिर में मिला पहला मैच, 14 गेंदो में 22 रन लुटाकर चोटिल हुए अर्जुन तेंदुलकर

वानखेड़े में पूरन ने बनाया मुंबई का चूरन, लखनऊ ने बनाए 214 रन

IPL Playoff के लिए Knock out बना CSK vs RCB मैच, पर मौसम है खराब

IPL 2024: मुंबई ऩे टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

जब छेत्री ने संन्यास के ऐलान से पहले दोस्त विराट कोहली को बताया

अगला लेख