श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, गिल किशन के साथ करेंगे ओपनिंग

Webdunia
मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (18:42 IST)
एशिया कप चैंपियन श्रीलंका क्रिकेट टीम ने साल 2023 के पहले टी-20 मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वानखेड़े की इस पिच पर पहली ही पारी में ओस गिरने लगती है इसलिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी का फायदा उठाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिली है और युवा भारतीय टीम में ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरेगी।

शनाका ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। दूसरी पारी में ओस होगी। हम (टी20) विश्व कप के अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय में अच्छा कर रहे थे। हम अपनी योजना पर चल रहे हैं। हमें वही बल्लेपबाजी क्रम मिला जो पहले हमारे पास था। गेंदबाज बदले जाएंगे।"
 
भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "हमेशा देश के लिये खेलने को लेकर उत्साहित रहा हूं, लेकिन जाहिर तौर पर अब नेतृत्व करना इसे और खास बनाता है। यह देखने के लिये उत्साहित हूं कि खिलाड़ियों का यह नया समूह कैसा प्रदर्शन करता है। हम ऐसे भी पहले बल्लेबाजी करने वाले थे। हां, यह लक्ष्य का पीछा करने के लिये अच्छा मैदान है लेकिन हम आम तौर पर द्विपक्षीय मैचों में खुद को अधिक कठिन परिस्थितियों में रखना चाहते हैं। जो कोई भी यहां आयेगा हम सुनिश्चित करेंगे कि हम उन्हें आत्मविश्वास से भरेंगे। आज दो खिलाड़ी पदार्पण कर रहे हैं, (शुभमन) गिल और (शिवम) मावी। अर्शदीप (सिंह) उपलब्ध नहीं थे।"उल्लेखनीय है कि अर्शदीप सिंह बुखार से पूरी तरह ठीक न हो पाने के कारण पहले मैच में चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे।
 
भारतीय एकादश : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
 
श्रीलंका एकादश : पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख