श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, गिल किशन के साथ करेंगे ओपनिंग

Webdunia
मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (18:42 IST)
एशिया कप चैंपियन श्रीलंका क्रिकेट टीम ने साल 2023 के पहले टी-20 मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वानखेड़े की इस पिच पर पहली ही पारी में ओस गिरने लगती है इसलिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी का फायदा उठाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिली है और युवा भारतीय टीम में ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरेगी।

शनाका ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। दूसरी पारी में ओस होगी। हम (टी20) विश्व कप के अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय में अच्छा कर रहे थे। हम अपनी योजना पर चल रहे हैं। हमें वही बल्लेपबाजी क्रम मिला जो पहले हमारे पास था। गेंदबाज बदले जाएंगे।"
 
भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "हमेशा देश के लिये खेलने को लेकर उत्साहित रहा हूं, लेकिन जाहिर तौर पर अब नेतृत्व करना इसे और खास बनाता है। यह देखने के लिये उत्साहित हूं कि खिलाड़ियों का यह नया समूह कैसा प्रदर्शन करता है। हम ऐसे भी पहले बल्लेबाजी करने वाले थे। हां, यह लक्ष्य का पीछा करने के लिये अच्छा मैदान है लेकिन हम आम तौर पर द्विपक्षीय मैचों में खुद को अधिक कठिन परिस्थितियों में रखना चाहते हैं। जो कोई भी यहां आयेगा हम सुनिश्चित करेंगे कि हम उन्हें आत्मविश्वास से भरेंगे। आज दो खिलाड़ी पदार्पण कर रहे हैं, (शुभमन) गिल और (शिवम) मावी। अर्शदीप (सिंह) उपलब्ध नहीं थे।"उल्लेखनीय है कि अर्शदीप सिंह बुखार से पूरी तरह ठीक न हो पाने के कारण पहले मैच में चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे।
 
भारतीय एकादश : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
 
श्रीलंका एकादश : पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख