Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहला टी-20I: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया (वीडियो)

हमें फॉलो करें पहला टी-20I: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया (वीडियो)
, गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (18:28 IST)
भारत के खिलाफ तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृखंला के पहले मैच में गुरूवार को यहां श्रीलंका ने टास जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टास जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

यह फरवरी का आखिरी महीना है और भारत में अभी भी ओस का थोड़ा प्रभाव है संभवत इस कारण ही श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना उचित समझा। इसके अलावा श्रीलंका ने पिछले 2 टी-20 भारत को बाद में बल्लेबाजी करते हुए ही हराए थे।
फॉर्म की बात करें तो भारत लगातार 9 टी-20 मैच जीत चुका है जिसमें से पिछले 6 रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते। हालांकि श्रीलंका ने भारत को पिछली टी-20 सीरीज में मात दी थी लेकिन उसके नायक वानिंदू हसरंगा कोरोना के कारण इस सीरीज में नहीं खेलेंगे।

 भारतीय टीम छह बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। आलराउंडर दीपक हुड्डा को कप्तान रोहित शर्मा ने मौका दिया है। उनका यह पदार्पण मैच होगा। विराट कोहली,ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है वहीं रितुराज गायकवाड को चोट लगने के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है। इशान किशन पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में मैदान पर उतरेंगे। लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने घंटा बजाकर मैच शुरूआत होने का औपचारिक ऐलान किया।

टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान) , जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), इशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर,वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रविन्द्र जडेजा, हर्षल पटेल,भुवनेश्वर कुमार और यजुवेन्द्र चहल।
श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान) चमका करूणारत्ने, दुष्मंत चमीरा,पथुम निसंका, कामिल मिशारा, चारिथ असलंका,जनिथ लियानागे,लाहिरू कुमारा,दिनेश चांदीमल,जेफरी वंडरसे और प्रवीन जेविक्रमा


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

11 नहीं 9 खिलाड़ी भी अगर मैदान पर उतरे तो खेला जा सकेगा महिला वनडे विश्वकप का मैच