टीम की बजाय पैसे को अहमियत : वॉ

Webdunia
मंगलवार, 19 अप्रैल 2016 (09:17 IST)
बर्लिन। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि पूरी दुनिया में अपने पैर फैला चुकी ट्वंटी-20 लीग पैसे को बढ़ावा दे रही है और इसकी वजह से खिलाड़ी अब टीम की बजाय पैसे को अहमियत देने लगे हैं।  
वॉ ने यहां विश्व खेल पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, 'ट्वंटी-20 लीग की लोकप्रियता अब इतनी बढ़ गई है कि खिलाड़ी अब पैसे को टीम से ऊपर रखकर देखते हैं। उनकी नजर में पैसा अब ज्यादा महत्व रखने लगा है। इस वजह से क्रिकेट में बदलाव देखने को मिला है।' 
 
पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान वॉ ने कहा कि पूरी दुनिया में चल रही ट्वंटी-20 लीग पैसे की प्रति निष्ठा को बढ़ावा दे रही है जिसने किसी भी देश के लिए क्रिकेट के सभी तीनों प्रारूपों में सही संतुलन बिठाना असंभव कर दिया है। हालांकि वॉ को लगता है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड इस संतुलन को सही रखने में सबसे नजदीक हैं। उन्होंने कहा कि ट्वंटी-20 लीग में पेश किए जाने वाले प्रोत्साहन से राष्ट्रीय सेवा के प्रति निष्ठा में गिरावट देखने को मिली है।      
 
वॉ ने कहा, 'मुझे लगता है कि जहां तक संतुलन बिठाने की बात है तो ऑस्ट्रेलिया सबसे करीब है, भारत में संभावना है और इंग्लैंड भी सही दिशा में आगे आ रहा है। मेरा मानना है कि यह देखते हुए कि तीन विभिन्न टीमें हैं, सही संतुलन बैठाना असंभव है। यह यथार्थवादी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि खेल के सभी प्रारूपों में कोई एक दुनिया का नंबर एक होगा।' (वार्ता) 

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया