चैम्पियंस ट्रॉफी हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध : स्मिथ

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2017 (21:55 IST)
लंदन। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज स्वीकार किया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रहे भुगतान विवाद से खिलाड़ियों का ध्यान भंग हुआ था, लेकिन अब वे इसे पीछे छोड़कर चैम्पियंस ट्रॉफी को दोबारा हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
स्मिथ से जब पूछा गया कि इस विवाद से टीम कितनी प्रभावित हुई तो उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं अभी अपने काम पर ध्यान दूंगा, मैं जिस भी पद पर हूं, अच्छा खेलना मेरा काम है और मुझे हर चुनौती के लिए तैयार रहना होगा - यही खिलाड़ी की जिंदगी का हिस्सा है। स्मिथ का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली जो टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम साबित हुईं।
 
उन्होंने कहा कि भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में दो महीने खेलते हुए अच्छे रहे और हम इस टूर्नामेंट के बारे में काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में खेलना अच्छा है और सभी खिलाड़ी इस चुनौती के लिए तैयार हैं। हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा लेकिन मैं शारीरिक और मानसिक रूप से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और चीजें ठीक चल रही हैं। यह टूर्नामेंट हमारे लिए काफी अहम है। इसके बाद हमें थोड़ा ब्रेक मिलेगा और इसके लिए हमें कड़ी मशक्कत करनी होगी। 
 
स्मिथ चाहते हैं कि यह टीम भी बीते समय में आईसीसी टूनामेंट में शानदार रिकॉर्ड प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का अनुकरण करे। उन्होंने कहा कि इस तरह की ट्रॉफी दो साल में एक बार आती हैं इसलिए यह सचमुच काफी अहम सीरीज है। ऑस्ट्रेलिया का टूर्नामेंट में काफी बढ़िया रिकॉर्ड रहा है और उम्मीद करते हैं कि हम इसे बरकरार रख सकें। स्मिथ ने कहा कि हम इसे जीतना चाहते हैं, हर कोई जीतना चाहता है और हमारा ध्यान सिर्फ इसी पर लगा हुआ है। (भाषा) 

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख