ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने कहा, 'शर्मनाक स्मिथ'

Webdunia
सोमवार, 26 मार्च 2018 (14:51 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने गेंद से छेड़खानी के मामले में अपने देश के क्रिकेटरों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि उन्होंने देश को बदनाम किया है और वर्तमान नेतृत्व में टीम संस्कृति बदहाल हो चुकी है। कप्तान स्टीव स्मिथ के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़खानी करने की योजना बनाने की बात स्वीकार करने के बाद मीडिया ने यह प्रतिक्रिया की है।


ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट को राष्ट्रीय खेल माना जाता है और इस घटना से खेलप्रेमी आहत हैं। 'द ऑस्ट्रेलियन' ने अपने पहले पन्ने पर शीर्षक दिया है, 'शर्मनाक स्मिथ'। इसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड से इस्तीफा देने की अपील करते हुए लिखा गया है कि इस धोखाधड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को सिर से लेकर पांव तक झकझोर दिया है। 

अखबार के अनुसार लगभग 2 दशक तक जिम्मा संभालने के बावजूद सदरलैंड ने सीनियर स्तर पर खेल की बदहाल संस्कृति को बदलने के लिए कुछ खास नहीं किया। वरिष्ठ क्रिकेट लेखक पीटर लालोर ने लिखा है कि ड्रेसिंग रूम के वयस्क कहां थे?

इस सवाल का जवाब यह है कि यह दुखद है कि वे वयस्क हैं। 'सिडनी टेलीग्राफ' में खेल लेखक रॉबर्ट क्रैडोक ने लिखा है कि यह क्षणिक पागलपन का नतीजा नहीं था। उन्होंने कहा कि यह हर हाल में जीत दर्ज करने की संस्कृति की परिणति है, जो आखिर में आत्मनिर्भरता के नियम से बेशर्मी और खुलेआम धोखाधड़ी में बदल गई। 'सिडनी मॉर्निंग हेरॉल्ड' ने लिखा है कि स्टीव स्मिथ और उनकी प्रतिष्ठा इस प्रकरण के बाद कभी नहीं सुधर पाएगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

17 मैचों में 12वीं हार, पीवी सिंधु फिर कोर्ट पर नहीं टिक पाई कैरोलिना मारिन के सामने

INDvsPAK मैच देखने के लिए नहीं करनी पड़ेगी रात काली, भारत के Group A मैच शुरु होंगे डिनर टाइम पर

बेसबॉल के दीवाने अमेरिका में T20I World Cup से क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने की उम्मीद

दुर्घटना के 2 साल बाद सीधे विश्वकप में ऋषभ पंत करेंगे टीम इंडिया में वापसी (Video)

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में सिकुड़ते अश्वेत आरक्षण को AB डीविलियर्स का समर्थन

अगला लेख