Steven Smith ने ठीक 3 साल बाद लगाया नौंवा शतक, भारत की जमीं पर पहला सैकड़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 19 जनवरी 2020 (19:35 IST)
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए 19 जनवरी का दिन यादों के पिटारे में कुछ इस तरह जमा हो गया कि वे इसे कभी नहीं भूल सकेंगे। 19 जनवरी 2017 का ही दिन था, जब स्मिथ के बल्ले से आठवां शतक निकला था और 19 जनवरी 2020 को  उन्होंने भारत के खिलाफ नौंवा शतक जमाने में सफलता पाई। यह पहला अवसर है, जब भारत की जमीन पर उन्होंने सैकड़ा जमाया है। 
 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन 46 रन पर वह अपने 2 कीमती विकेट गंवा चुका था। पहले मैच में शतक ठोंकने वाले डेविड वॉर्नर 3 रन पर आउट हो गए जबकि खुद कप्तान फिंच 19 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। 
 
नाजुक स्थिति में स्मिथ ने मोर्चा संभाला और बहुत चतुराई से भारतीय तेज व स्पिन आक्रमण का सामना किया। उन्होंने दूसरे छोर पर मार्नस लाबुशेन (54) को साथ लेकर तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबार दिया। 
 
स्मिथ ने 121 वनडे मैचों की 106 पारियों में 4039 रन 86.90 के स्ट्राइक रेट से बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 164 रन रहा। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने 9 शतक के अलावा 24 अर्धशतक भी लगाए। उनके शतक ऐसे वक्त आए, जब टीम को उसकी सख्त जरूरत थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख