वनडे श्रृंखला से स्मिथ बाहर, वॉटसन की वापसी

Webdunia
गुरुवार, 13 नवंबर 2014 (19:13 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेली जाने वाली वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आराम दिया गया है जबकि ऑलराउंडर शेन वॉटसन की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है।
 
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में एकतरफा अंदाज में 3-0 से जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे स्मिथ को पहले मैच से बाहर रखा गया है। हालांकि वाका में रविवार को होने वाले दूसरे मैच में उनके टीम का हिस्सा रहने की उम्मीद है।
 
चोट से उबर चुके वॉटसन की भी लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। वॉटसन ने जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार एडिलेड में टीम की तरफ से खेला था। पर्थ में कप्तान माइकल क्लार्क ने बताया कि ऑलराउंडर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि वॉटसन को जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान पैर में चोट लग गई थी जिसके बाद वे यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
 
क्लार्क ने कहा कि मुझे लगता है कि यह अच्छा संकेत है कि वॉटसन वापस आ गए हैं। मैंने हमेशा कहा है कि यदि वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहे हैं तो टीम में कभी भी जगह बना सकते हैं।
 
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी 1 वर्ष बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं जबकि मिशेल जॉनसन और नाथन काउल्टर नाइल के रूप में 3 तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। वाका की उछालभरी पिचों पर किसी विशेषज्ञ स्पिनर को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
 
चोटिल विकेटकीपर ब्रैड हैडिन की जगह मैथ्यू वेड को लिया गया है। सीए के चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में केवल शुरुआती 2 वनडे मैचों के लिए टीम का चयन किया है। 
 
न्यूजीलैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया भी विश्व कप 2015 का मेजबान है। ऐसे में मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए विश्व कप टीम में जगह बनाने का मौका होगा।
 
चयनकर्ता दल के सदस्य और कप्तान क्लार्क ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के साथ जनवरी में उनकी त्रिकोणीय सीरीज से पहले संभवत विश्व कप की फाइनल टीम का चयन कर लिया जाएगा। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया