विराट-अश्विन को काबू करना होगा अहम : स्‍टीवन स्मिथ

Webdunia
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (19:19 IST)
मुंबई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि भारतीय जमीन पर सीरीज उनकी टीम के लिए निश्चित ही एक मुश्किल दौरा है और मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली तथा अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सबसे बड़ी चुनौती होंगे जिन्हें रोकने के लिए  वे अलग योजना बनाकर आए हैं।
        
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्टों की सीरीज होनी है जिसके लिए  सोमवार को टीम भारत पहुंच गई। यहां मंगलवार को अपने मेहमान टीम के कप्तान और कोच डैरेन लेहमैन ने माना कि यह सीरीज उनकी टीम के लिए चुनौती की तरह होगी लेकिन वे भी तैयारी के साथ पहुंचे हैं।
        
स्मिथ ने कहा, हम इस दौरे को लेकर बहुत उत्साहित हैं। हमारे लिए यह चुनौतीपूर्ण दौरा होगा। भारत दुनिया की नंबर वन टीम है, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने भी अपनी तैयारी पूरी की है और हम उम्मीद करते हैं कि सफलता हासिल करेंगे। उन्होंने साथ ही माना कि नंबर वन गेंदबाज और स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सफलता और विराट को उनके गेंदबाज का काबू करना इस सीरीज का परिणाम तय करेगा।
        
कप्तान ने कहा, हम विराट के खिलाफ गेम प्लान बना रहे हैं। मैं आपको इस बारे में नहीं बताऊंगा, लेकिन यह सच है कि वह विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं और पिछली चार सीरीज में चार शतक बना चुके हैं। वे भारत के मुख्य खिलाड़ी हैं और हमारे लिए चुनौती होंगे।
        
दुनिया के शीर्ष रैंकिंग बल्लेबाज स्मिथ ने भारतीय टीम में विराट के अलावा ऑफ स्पिनर अश्विन को भी चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि अश्विन भी विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और उनके खिलाफ खेलना बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी, लेकिन टीम ने ऑफ स्पिनर का सामना करने के लिए भी अलग से योजना तैयार की है।
        
उपमहाद्वीपीय पिचों पर स्पिनरों को सबसे खतरनाक माना जाता है और हालिया सीरीज में भारतीय स्पिनरों अश्विन तथा रवींद्र जडेजा को खासी सफलता मिली है, लेकिन स्मिथ ने कहा कि उनके हिसाब से स्पिनरों की तरह तेज गेंदबाजों को भी खेलना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा हमारे हिसाब से स्पिनर ही नहीं, बल्कि तेज गेंदबाज उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार हमारे लिए  चुनौती पेश कर सकते हैं और उन्हें भी बराबर से ही चुनौती माना जा सकता है।      
        
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों के बीच छींटाकशी और जुबानी जंग से भी इंकार नहीं किया। उन्होंने कहा, हां, मेरा मानना है कि विपक्षियों पर दबाव बनाने में यह काम आता है और कुछ खिलाड़ियों को इसका फायदा भी मिलता है। लेकिन अंत में मैच जीतने के लिए  आपको प्रतिभा की जरूरत होती है। इन परिस्थितियों में यही जरूरी होगा। (वार्ता)
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

महेंद्र सिंह धोनी अगले साल भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे, आया बड़ा अपडेट

17 साल में 6 फ्रैंचाइजियों की ओर से खेले दिनेश कार्तिक, माही ने करवाया बहुत इंतजार

RCB vs RR : Glenn Maxwell ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाकर अपने साथी दिनेश कार्तिक की बराबरी की

T20I World Cup से पहले युवराज ने चुनी Playing XI, इस विकेटकीपर को दिया मौका

टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान रखने के लिए ट्रेविस हेड साल में 2 से ज्यादा T20 टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे

अगला लेख