मौसम ने साथ दिया तो भारत जीतेगा : गावस्कर

Webdunia
सोमवार, 31 अगस्त 2015 (00:18 IST)
कोलंबो। भारत ने भले ही दूसरी पारी में तीन विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि यदि भारतीय टीम अब भी श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत की स्थिति में है लेकिन मौसम निर्णायक भूमिका निभाएगा। 
भारत ने पहली पारी में 111 रन की बढ़त हासिल की लेकिन तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में उसने 21 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। गावस्कर का मानना है कि पहली पारी की बढ़त भारत के लिए अहम साबित होगी। 
 
गावस्कर ने कहा, मुझे लगता है कि दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाने के बावजूद वे अच्छी स्थिति में हैं। उन्होंने पहली पारी में अच्छी बढ़त ली है। यदि वे 125 या 150 रन पर भी आउट हो जाते हैं तब भी उनके पास विकेट हासिल करने के लिए पर्याप्त स्कोर होगा। लेकिन निश्चित तौर पर मौसम की भूमिका अहम होगी।  
 
उन्होंने कहा, बारिश ने तीनों दिन खलल डाला है। पहला दिन एक तरह से खेल ही नहीं हो पाया। इसलिए संभवत: बारिश की भूमिका निर्णायक होगी। यदि मौसम ने साथ दिया तो भारत जीतेगा। भारत के 312 रन के जवाब में श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 47 रन था लेकिन इसके बाद कुशाल परेरा ने 55 और रंगना हेराथ ने 49 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 
 
कई का मानना है कि भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को वापसी का मौका दिया लेकिन गावस्कर ने उनका बचाव किया। 
ईशांत शर्मा ने 54 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके गेंदबाजी की अगुवाई करने के बारे में गावस्कर ने कहा, उसे ऐसा करना चाहिए क्योंकि वह पिछले आठ या नौ वर्षों से खेल रहे हैं। वे विश्व के सबसे अनुभवी टेस्ट खिलाड़ियों में हैं और इसलिए गेंदबाजी के अगुआ है।  
 
उन्होंने कहा, उनकी आज सबसे प्रभावशाली बात यह रही कि उन्‍होंने आज अधिक फुल लेंथ से गेंद की। आपने देखा होगा कि अधिकतर बल्लेबाजों ने आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में अपने विकेट गंवाए। जिन गेंदों पर उपुल थरांगा और लाहिरू तिरिमाने आउट हुए वे बेहतरीन गेंदें थी।  
 
गावस्कर ने इसके साथ ही कहा कि कप्तान विराट कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए। उन्होंने कहा, वे वनडे में तीसरे नंबर पर आते हैं। यदि वे वनडे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं आते तो फिर मैं कहता कि नहीं उन्‍हें चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करने दो। उन्‍हें आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहिए और इसलिए उन्‍हें तीसरे नंबर पर उतरने की जरूरत है। (भाषा) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया