कम से कम 2 टी20 विश्वकप के लिए हों रोहित शर्मा कप्तान, सुनील गावस्कर ने दिया बयान

Webdunia
गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (22:07 IST)
नई दिल्ली:अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर चाहते हैं कि विराट कोहली की जगह सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अगले दो विश्व कप में भारतीय टीम की अगुवाई करें।

कोहली पहले ही घोषणा कर चुके हैं वह यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होने वाले टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी20 टीम के लिये नया कप्तान घोषित नहीं किया है लेकिन रोहित को इस पद के लिये प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘‘मैं अगले दो विश्व कप के लिये रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में देख रहा हूं।’’रोहित 2017 से ही कोहली के साथ सीमित ओवरों की टीम में उप कप्तान हैं।

गावस्कर ने कहा, ‘‘आप कह सकते हैं कि विश्व कप का आयोजन लगातार हो रहा है। एक विश्व कप एक महीने के अंदर शुरू हो जाएगा और अगला ठीक एक साल बाद होगा। इसलिए आप ऐसी स्थिति में कप्तानी में बहुत अधिक बदलाव नहीं करना चाहोगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘रोहित शर्मा निश्चित तौर पर इन दोनों टी20 विश्व कप में कप्तानी करने के लिये मेरी पहली पसंद होंगे।’’

रोहित की अगुवाई में भारत ने 2018 में निधास ट्राफी टी20 टूर्नामेंट और एकदिवसीय प्रारूप में खेला गया एशिया कप जीता था। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे सफल कप्तान भी हैं। मुंबई इंडियन्स ने उनकी अगुवाई में पांच बार खिताब जीता है।

भारतीय टी20 टीम की उप कप्तानी के बारे में गावस्कर का मानना है कि पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अभी दो सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।गावस्कर ने कहा, ‘‘उप कप्तान पद के लिये मैं केएल राहुल का नाम लूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने दिमाग में ऋषभ पंत का नाम भी रखूंगा क्योंकि वह वास्तव में दिल्ली की सितारों से सजी टीम का प्रभावशाली तरीके से नेतृत्व कर रहा है। वह टी20 प्रारूप के अनुसार गेंदबाजी में बदलाव करता है तथा एनरिच नोर्जे और कैगिसो रबाडा का बड़ी चतुराई से उपयोग करता है जिससे पता चलता है कि वह कुशल कप्तान है। ’’

गावस्कर ने कहा, ‘‘आप हमेशा इस तरह का कप्तान चाहते हो जो परिस्थिति को समझे और उसके अनुसार चले। इसलिए राहुल और पंत दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं उप कप्तान के रूप में देखता हूं।’’

अगला टी20 विश्व कप 2022 में आस्ट्रेलिया में खेला जाएगा जिसे कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित कर दिया था। भारत 2023 में वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा।

रोहित शर्मा रहे हैं टी-20 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य, किया सुनहरे पल को याद

भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 विश्व को जीतकर इतिहास दोहरने के लिए जो कर सकती है वह सब करेगी। भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप का पहला टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में जीता था। आगामी टूर्नामेंट यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से खेला जाना है।

दक्षिण अफ्रीका में 2007 में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे रोहित ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘इस आईसीसी टी-20 विश्व कप में हमारे में से प्रत्येक इतिहास दोहराने के लिए अपना सब कुछ झोंक देगा। हम इसके लिए आ रहे हैं। मैं इसे जीतने आ रहा हूं।’
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

पहले टूर्नामेंट में जीत को याद करते हुए रोहित ने कहा, ‘24 सितंबर 2007, जोहानिसबर्ग। जिस दिन एक अरब लोगों का सपना सच हुआ। उस समय किसने सोचा था कि हमारी तरह की तुलनात्मक रूप से कम अनुभवी टीम इतिहास रचेगी।’

उन्होंने कहा, ‘तब से 14 साल बीत गए हैं, हमने लंबा रास्ता तय किया है, हमने कई और इतिहास बनाए हैं, हमें झटके लगे, हमें जूझना पड़ा लेकिन इससे हमारा हौसला नहीं टूटा क्योंकि हमने कभी हार नहीं मानी। हमने सब कुछ झोंक दिया।’

अभी इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की अगुआई कर रहे रोहित और कप्तान विराट कोहली भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के अहम सदस्य होंगे। रोहित ने 111 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.54 की औसत से 2,864 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख