अब भारत को विदेशी सरजमीं पर जीत दर्ज करनी चाहिए : गावस्कर

Webdunia
मंगलवार, 28 मार्च 2017 (19:57 IST)
धर्मशाला। ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट श्रृंखला में मिली जीत की तारीफ करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि अब भारतीय टीम को विदेशी सरजमीं पर भी यह प्रदर्शन दोहराना चाहिए। गावस्कर ने कहा कि हर भारतीय क्रिकेटर विदेशी हालात में जीतना चाहता है क्योंकि इसका संतोष ही अलग होता है।
 
उन्होंने कहा कि हम हमेशा से विदेश में जीतना चाहते हैं और अपने खिलाड़ियों के लिए भी यही चुनौती रखते हैं। घरेलू हालात से हम वाकिफ है और अपनी धरती पर अच्छा खेलना बढ़िया है क्योंकि यही अपेक्षा की जाती है। विदेश में जीतने का अलग ही संतोष है। अलग हालात में जीतने से बड़ी खुशी मिलती है। 
 
गावस्कर ने कहा कि अनिल कुंबले के कोच रहते हमारी टीम सही राह पर जा रही है। अनिल के पास न सिर्फ अपार अनुभव है बल्कि वे आक्रामक गेंदबाज भी हैं। उसके पास तेज गेंदबाज वाले तेवर है और वही तेवर गेंदबाजों ने भी दिखाए। उन्होंने कहा कि उमेश यादव का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उसने 13 में से 12 मैच खेले और उनमें काफी आक्रामक तेवर दिखाए। आपके पास ईशांत शर्मा हैं, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार हैं। भविष्य में आप रोटेशन कर सकते हैं। 
 
गावस्कर ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है और उसके बिना उतरकर भी पांच गेंदबाजों और पांच बल्लेबाजों के साथ खेलना बेहतरीन है। रहाणे ने हालात का बखूबी सामना किया और दिखा दिया कि उसके पास खेल की कितनी समझ है। गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल की भी तारीफ की। 
 
उन्होंने कहा कि कई लोग चेतेश्वर पुजारा के योगदान को समझ नहीं पाते। वह एक छोर संभालकर दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को हौसला देता है। उसके पास क्रिकेट के सारे शाट्स हैं और जरूरत के मुताबिक वह उन्हें खेलता है। उन्होंने कहा कि पांच दिन के खेल में क्रीज पर डटे रहना जरूरी है। भारतीय ड्रेसिंग रूम को पता है कि वह कितना बड़ा खिलाड़ी है। राहुल द्रविड़ को ‘वॉल’ कहा जाता था लेकिन मैं पुजारा को ‘दीवार’ कहूंगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख