कोहली की कप्तानी से नाखुश गावस्कर, कहा- कप्तान तभी सफल जब टीम अच्छा प्रदर्शन करें

Webdunia
मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (10:27 IST)
चौथे टेस्ट मैच में हारने के साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को उसी की धरती पर सीरीज हराने का ऐतिहासिक मौका गंवा दिया है। इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से आगे चल रही हैं। टेस्ट सीरीज हार के बाद अब विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सु‍नील गावस्कर ने विराट की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं।
 
 
सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट इस सीरीज में काफी शानदार रहे हैं, लेकिन हार के बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठेंगे ही। सु‍नील गावस्कर ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि विराट की कप्तानी में अब वो बात नहीं है। साल 2014 में जब विराट को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी तब उन्होंने टीम को एक नया जोश और दिशा देने का काम किया। 
 
उन्होंने कहा कि लेकिन उसी वक्त से यह साफ था कि विराट की असल परीक्षा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में होगी, क्योंकि वेस्टइंडीज या श्रीलंका जैसी टीमों को हराना कोई बड़ी बात नहीं, वो सीरीज तो टीम इंडिया के लिए प्रैक्टिस मैचों की तरह थीं।
 
गावस्कर ने कहा कि बल्लेबाज के रूप में विराट ने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन कप्तान तभी सफल हो सकता है जब उसकी टीम प्रदर्शन करेगी। विराट कोहली से हमेशा उम्मीदें बहुत ऊंची रहती हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। यही वजह है कि देशभर के क्रिकेट प्रेमी इस हार से निराश हैं।
 
उन्होंने कहा कि विराट कोहली काफी जुनूनी हैं और शुरुआत में भारतीय टीम में भी यह जुनून दिखाई दिया था। लेकिन पहले साउथ अफ्रीका और अब इंग्लैंड में सीरीज हार के बाद यकीनन विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल तो उठेंगे ही।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख