हैदराबाद ने जीता टॉस, करो या मरो’ के मैच में लखनऊ पहले करेगी बल्लेबाजी (Video),

Webdunia
सोमवार, 19 मई 2025 (19:20 IST)
SRHvsLSG सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 62वें मैच में सोमवार को यहां मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है।

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर खेले जाने वाले अहम मुकाबले में एसआरएच ने नवोदित हर्ष दुबे को अंतिम एकादश में जगह दी है जबकि लखनऊ ने डेविड मिलर के स्थान पर गेंदबाज विलयम ओरूर्क को टीम में शामिल किया है। हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है जबकि लखनऊ को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिये हर हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा। पूरे टूर्नामेंट में लखनऊ का प्रदर्शन औसत रहा है और टीम पिछले एक महीने के दौरान अपने तीन मुकाबले हार चुकी है।

उसने इससे पहले 19 अप्रैल को राजस्थान को एक रोमांचक मैच में दो रन से हराया था। उधर, हैदराबाद ने अपने पिछले पांच मैचों में एक में जीत दर्ज की है।

टॉस के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा “ हमें कोई पहले गेंदबाज़ी करने में कोई समस्या नहीं है। हमें अच्छा प्रदर्शन करना है। हम एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं और खु़द पर अनावश्यक दबाव नहीं डाल रहे हैं। मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हमने अच्छी तरह से खु़द को फिर से संगठित किया है और हम एक टीम के रूप में अच्छी स्थिति में हैं। हमारी टीम में एक बदलाव है, विलियम डेब्यू कर रहे हैं।”

हैदराबाद: इशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हाइनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कमिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, ज़ीशान अंसारी, इशान मलिंगा।

लखनऊ: एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाशदीप, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, आवेश ख़ान, विल ओरूर्के।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख