मोदी पर कानूनी कार्रवाई करेंगे रैना

Webdunia
गुरुवार, 2 जुलाई 2015 (17:52 IST)
नई दिल्ली। एक व्यवसायी से रिश्वत लेने के ललित मोदी के आरोपों को खारिज करते हुए भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि वे पूर्व आईपीएल आयुक्त के लिये कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं और वे कभी किसी तरह के गलत कामों में शामिल नहीं रहे। 
खेल प्रबंधन कंपनी रिति स्पोर्ट्स की तरफ से जारी बयान में रैना ने कहा कि मेरे बारे में हाल की मीडिया रिपोर्टों के संदर्भ में मैं विश्व भर में अपने प्रशंसकों को जागरूक और स्थिति स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने यह खेल हमेशा सही खेल भावना और पूरी ईमानदारी से खेला। 
 
रैना रिति स्पोर्ट्स से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि मैं कभी किसी तरह के गलत कामों में शामिल नहीं रहा और मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। मैंने जिस भी टीम का प्रतिनिधित्व किया क्रिकेट खेलना मेरा जुनून रहा। मैं इस मामले पर उचित कदम उठाने के लिए अपने कानूनी अधिकारों का उपयोग करने पर विचार कर रहा हूं।  ललित मोदी ने आरोप लगाए थे कि भारत के दो शीर्ष क्रिकेटरों और वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी ने रीयल एस्टेट से जुड़े एक व्यवसायी जो सट्टेबाज भी हैं, से रिश्वत ली थी। 

लंदन में रह रहे ललित ने एक पत्र ट्वीट किया जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि उन्होंने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) सीईओ डेव रिचर्डसन को लिखा था।  ललित ने इसके बाद उन तीन खिलाड़ियों के नामों का खुलासा किया जिनके बारे में उन्होंने दावा किया था कि उनके व्यवसायी से करीबी संबंध हैं। 
 
उन्होंने कहा था कि उन्हें ‘विश्वसनीय सूत्रों’ ने बताया कि इस व्यवसायी ने तीनों खिलाड़ियों को नकद और अचल संपत्ति दी थी। आईसीसी ने स्वीकार किया कि उसे ललित से पत्र मिला था लेकिन उसने क्रिकेटरों को यह कहकर क्लीन चिट दे दी थी कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। बीसीसीआई ने भी खिलाड़ियों को क्लीन चिट दे दी थी। (भाषा) 

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया