सूर्यकुमार यादव को अभी तक सिर्फ सफेद गेंद की क्रिकेट का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है लेकिन अब उनको चयनकर्ताओं ने टेस्ट में भी मौका देने का मन बनाया है।
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाले टेस्ट शृंखला के लिये भी टीम की घोषणा की। इस टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और विस्फोटक मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है।
फरवरी 2021 में अपना पहला टी-20 खेलने वाले सूर्यकुमार यादव साल 2022 में रैंकिंग के लिहाज से टी-20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए थे। हालांकि वनडे क्रिकेट में वह सिर्फ 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनका टेस्ट में चयन होना हैरत भरा है क्योंकि उनको फिलहाल वनडे टीम में चयन के बावजूद लंका के खिलाफ मौका नहीं मिला है।
वहीं दूसरी ओर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में शुरू होने वाली टेस्ट शृंखला के शुरुआती दो मुकाबलों के लिये विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ईशान को पहली बार टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है। सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत की जगह स्क्वाड में आए ईशान इससे पहले 10 एकदिवसीय और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ईशान रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिये खेलते हुए 82 पारियों में 2985 रन बना चुके हैं जिसमें छह शतक और 16 अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के हालिया मुकाबले में केरल के खिलाफ 132 रन की शतकीय पारी खेली थी जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में तलब किया गया है।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार पंत करीब छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। अगर ईशान इन दो टेस्ट मुकाबलों में मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें भविष्य में भी अनुभवी विकेटकीपर श्रीकर भरत पर तरजीह दी जा सकती है।बीसीसीआई ने टेस्ट टीम में सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किया है, हालांकि सरफराज खान से पहले सूर्यकुमार को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में जगह देना कुछ सवाल खड़े करता है।
सरफराज ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 में नौ पारियां खेलकर 109.11 की औसत से 982 रन बनाये थे। इसके अलावा वह रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में भी 60.75 की औसत से 243 रन बना चुके हैं।टेस्ट टीम में अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी शामिल किया गया है, हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह के अनुसार जडेजा का एकादश में रहना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
<
Rohit Sharma will lead an experienced India squad in an all-important #WTC23 series against Australia next month pic.twitter.com/L0rpZMuYl3
— ICC (@ICC) January 14, 2023
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
इसी बीच, बीसीसीआई सचिव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 और एकदिवसीय शृंखलाओं के लिये भी टीम की घोषणा की। टी20 शृंखला के लिये विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की टीम में वापसी हुई है।