14 दिनों के लिए सामाजिक दायरे से दूर रहे स्वदेश लौटे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

Webdunia
बुधवार, 18 मार्च 2020 (19:19 IST)
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों से कहा गया है कि भारत से स्वदेश लौटने पर वे सरकारी नियमों के अनुसार खुद को अलग-थलग कर लें ताकि किसी भी तरह का लक्षण होने पर उनका बचाव किया जा सके। 
 
दुनियाभर में जब कोरोना का खतरा अपने पांव पसार रहा था तब दक्षिण अफ्रीका की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरे पर आ गई। धर्मशाला में पहला वनडे बारिश के धुल गया और उसके बाद कहा गया कि दूसरा और तीसरा वनडे दर्शकों के बिना खेला जाएगा लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए लखनऊ और कोलकाता के अंतिम दो वनडे रद्द कर दिए गए और दोनों देशों के बोर्डों ने इस सीरीज को बाद में खेलने पर सहमति जता दी। 
 
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शुएब मांजरा ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को लेकर कहा कि भारत दौरे से पहले इस बात का आकलन लिया गया था कि भारत का दौरा करना सुरक्षित रहेगा या नहीं। उस समय भारत में कोरोना के 30 मामले थे और सीरीज के मेजबान शहरों में कोरोना का कोई मामला नहीं था। 
 
उन्होंने कहा, 'उस समय हमें लगा कि खतरा कम है और हम आवश्यक सावधानी के साथ दौरे पर जा सकते हैं। लेकिन भारत दौरे के दौरान दुनियाभर में तेजी से हालात बदले और यह महामारी पूर्व से पश्चिम की तरफ बढ़ गई जहां यूरोप इसका एक बड़ा केंद्र बन गया। अमेरिका प्रभावित हुआ, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैश्विक महामारी घोषित किया और देशों ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया।' 
 
डॉ मांजरा ने कहा, 'चूंकि हम भारत में थे और हमें कई परिस्थितियों को देखना था। भारत में कम खतरा था और दक्षिण अफ्रीका भी कम खतरे के क्षेत्र में था जबकि यूरोप और अमेरिका में यह बीमारी तेजी से बढ़ रही थी। दक्षिण अफ्रीका भी अपनी सीमाएं बंद कर सकता था और तब पूरी टीम को भारत में ही रुकना पड़ जाता। हमने यह सुनिश्चित किया कि भारत में खिलाड़ी अपने होटलों में पूरी तरह अलग-थलग रहें और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा का पूरी तरह ध्यान रखा जाए।' 
 
उन्होंने कहा, 'हमने सभी खिलाड़ियों को कहा है कि वह स्वदेश वापसी पर खुद को पूरी तरह अलग-थलग रखें और कम से कम 14 दिनों के लिए सामाजिक दायरे से दूरी बनाए रखें। इससे उन्हें खुद को, अपने आसपास के लोगों को, समुदाय और अपने परिवारों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। यदि किसी को कोई लक्षण दिखाई देता है तो उसकी पूरी चिकित्सा जांच की जाएगी।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख