Festival Posters

पाक की जगह भारतीय खिलाड़ियों को झगड़े की वजह बताकर बुरे फंसे सैयद किरमानी (Video)

किरमानी ने भारतीय क्रिकेट में राजनीति पर चिंता जताई

WD Sports Desk
बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 (13:00 IST)
पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी ने आधुनिक क्रिकेट में नैतिक पतन के लिए भारत को ज़िम्मेदार ठहराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने टीम पर उस खेल में राजनीति को घुसने देने का आरोप लगाया है जो कभी सज्जनता और निष्पक्ष खेल का प्रतीक था।

किरमानी ने कहा, "भारतीय टीम, और वैश्विक स्तर पर क्रिकेट, संकट में है।" उन्होंने आगे कहा, "अशिष्ट व्यवहार, अहंकार और अनादर ने मैदान के सरल और नेक शिष्टाचार की जगह ले ली है। यह सिर्फ़ एशिया कप की बात नहीं है, जिसे भारत ने जीता था, बल्कि यह एक व्यापक और चिंताजनक प्रवृत्ति का हिस्सा है। मुझे अमेरिका, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात से संदेश मिल रहे हैं, जिनमें पूछा जा रहा है: 'भारतीय टीम को क्या हो गया है? मैदान पर इतनी राजनीति क्यों हो रही है?' विदेश में अपने दोस्तों से ऐसे शब्द सुनकर मुझे शर्म आती है।"

आज उन्हें मिलने वाले संदेश वैश्विक घृणा को दर्शाते हैं। “मैं उन्हें दिखा सकता था, लेकिन दिखाऊँगा नहीं। एशिया कप में जो हुआ, आज क्रिकेट का क्या हाल हो गया है-यह मेरे लिए और उन अनगिनत क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद निराशाजनक है, जिन्होंने इस खेल को उसकी गरिमा के लिए संजोया था।”

यह पूछे जाने पर कि उनकी क्या प्रतिक्रिया है, किरमानी ने एक निजी लेकिन सैद्धांतिक जवाब दिया: "एक क्रिकेटर और क्रिकेट जगत के सदस्य के रूप में मैं अपना सिर झुकाता हूँ। राजनीति मैदान के बाहर ही रहनी चाहिए। सम्मान, सज्जनता, सौहार्द - ये सब मैदान के भीतर ही रहने चाहिए। अन्यथा, क्रिकेट की आत्मा, जो पहले से ही खतरे में है, पूरी तरह से लुप्त हो जाएगी।"<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख