T-20 Challenge Tournament : ट्रेल्ब्लेजर्स का फाइनल तय, सुपरनोवास को लगाना होगा जोर

Webdunia
शनिवार, 7 नवंबर 2020 (00:29 IST)
शारजाह। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली ट्रेल्ब्लेजर्स (railblazers) ने वेलोसिटी (Velocity) पर 9 विकेट की धमाकेदार जीत से महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट (T-20 Challenge Tournament) के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है और शनिवार को उसके सुपरनोवास (Supernovas) के साथ होने वाले मुकाबले से फाइनल की दूसरी टीम का फैसला होगा। फाइनल 9 नवंबर को होगा।

ट्रेल्ब्लेजर्स ने एक ही जीत से अपना नेट रन रेट प्लस में पहुंचा दिया है और वह तीन टीमों की तालिका में शीर्ष स्थान पर है। वेलोसिटी ने अपने दोनों लीग मैच खेल लिए हैं और वह दूसरे स्थान पर है। गत दो बार की चैंपियन टीम सुपरनोवास ने अपना पहला मैच वेलोसिटी से गंवाया था और वह तीसरे स्थान पर है।

सुपरनोवास को ट्रेल्ब्लेजर्स के साथ होने वाला मुकाबला न केवल जीतना होगा बल्कि अपना नेट रन रेट भी बेहतर रखना होगा। सुपरनोवास के जीतने की स्थिति में तीनों टीमों के दो-दो अंक हो जाएंगे और फिर रन रेट से फैसला होगा कि फाइनल की दूसरी टीम कौनसी होगी।

यदि ट्रेल्ब्लेजर्स हारती है तो भी उसका रन रेट इतना बेहतर है कि फाइनल की उसकी स्थिति को कोई खतरा नहीं होगा। ट्रेल्ब्लेजर्स के हारने पर नेट रन रेट वेलोसिटी और सुपरनोवास के बीच दूसरी फाइनलिस्ट का फैसला करेगा। लेकिन यदि ट्रेल्ब्लेजर्स जीत गई तो वेलोसिटी को फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा और पिछली दो बार की चैंपियन सुपरनोवास बाहर हो जाएगी।

ट्रेल्ब्लेजर्स ने वेलोसिटी की टीम को गुरुवार को 15.1 ओवर में मात्र 47 रन पर ढेर करने के बाद 7.5 ओवर में ही एक विकेट पर 49 रन बनाकर एकतरफा जीत अपने नाम की थी। सोफी एक्लस्टोन ने मात्र नौ रन देकर चार विकेट झटके थे।

वेलोसिटी की तरफ से युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 13 रन बनाए थे जबकि शिखा पांडेय ने 10 रन और लेग केस्पेरेक ने नाबाद 11 रन बनाए थे। वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज ने इस करारी हार के बाद कहा कि उनकी टीम अगले मैच के लिए इस मैच की गलतियों से सबक लेकर तैयारी करेगी।

वेलोसिटी ने इससे पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर एकता बिष्ट (22 रन पर तीन विकेट) के सटीक प्रदर्शन तथा सुषमा वर्मा (34) और सुने लुस (नाबाद 37) की बेहतरीन पारियों से सुपरनोवास को पांच विकेट से हराया था।
वेलोसिटी ने सुपरनोवास को आठ विकेट पर 126 रन के स्कोर पर रोका और फिर 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन बनाकर एक गेंद शेष रहते रोमांचक जीत हासिल की, लेकिन वेलोसिटी की टीम इस प्रदर्शन को ट्रेल्ब्लेजर्स के खिलाफ बरकरार नहीं रख पाई।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

पृथ्वी शॉ से लेकर शार्दूल ठाकुर, इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला नीलामी में खरीदार

अगला लेख