T-20 World Cup के सुरक्षित आयोजन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा BCCI : जय शाह

Webdunia
गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (18:46 IST)
दुबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा कि बोर्ड अगले साल आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T-20 World Cup) की सुरक्षित एवं स्वस्थ मेजबानी के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
 
अक्टूबर-नवम्बर में होगा टी-20 विश्व कप : भारत से पहले आईसीसी टी-20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उसे 2022 के लिए स्थगित कर दिया गया। अक्टूबर-नवम्बर में होगा भारत में 2021 में प्रस्तावित टी-20 विश्व कप पर हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा और इसका आयोजन तय कार्यक्रम के मुताबिक अक्टूबर-नवंबर में होगा।
 
टीमों को भारत में शानदार आतिथ्य अनुभव मिलेगा : आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) से जारी बयान में शाह ने कहा, ‘बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा कि इस टूर्नामेंट के लिए सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।’ बोर्ड सचिव ने वादा किया कि विश्व कप के लिए आने वाली सभी टीमों को भारत में शानदार आतिथ्य अनुभव मिलेगा।
ALSO READ: भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप 2021 का काउंटडाउन शुरू
टीमों को मिलेगा घर जैसा माहौल : जय शाह ने कहा, ‘हम क्रिकेट देखने के शानदार अनुभव प्रदान करने को लेकर दृढ़ संकल्प है। मैं आईसीसी और सदस्य बोर्डों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि भारत अपने बेहतरीन आतिथ्य के लिए जाना जाता है। यहां पर आप घर जैसा महौल महसूस करेंगे।’ उन्होंने आश्वासन दिया कि इस अभूतपूर्व समय और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बीसीसीआई खुद को इसमें ढालने और इसके अनुकूल बनाने का हर संभव प्रयास करेगा।
5 साल बाद टी-20 विश्व कप की भारत में वापसी : यह टी-20 विश्व कप के सातवां सत्र है, जिससे 5 साल बाद भारतीय सरजमीं पर इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला टी-20 विश्व कप के बाद यह क्रिकेट का पहला वैश्विक आयोजन होगा।
 
सौरव गांगुली अब प्रशासक के रूप में मैनेज करेंगे : खिलाड़ी और कप्तान के रूप में कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेलने वाले सौरव गांगुली के लिए बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर एक प्रशासक के रूप में यह अलग तरह की चुनौती होगी।उन्होंने कहा, ‘मैंने एक खिलाड़ी के रूप में आईसीसी की टूर्नामेंटों में भाग लेने का लुत्फ उठाया है। मैं अपने अनुभव से जानता हूं कि इसमें शानदार माहौल होता है और इसके हर मैच को दुनिया भर के लाखों प्रशंसक देखते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अब मैं एक प्रशासक के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।’ 
 
दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को रोमांचक खेल की दावत : ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा कि आईसीसी ‘इसे शानदार टूर्नामेंट’ बनाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमारा ध्यान एक सुरक्षित टूर्नामेंट के आयोजन पर होगा, जिसका दुनियाभर के प्रशंसक आनंद ले सकेंगे।’

आईपीएल के लिए बीसीसीआई को मिली शाबासी : मनु साहनी ने यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सफल आयोजन पर बीसीसीआई को बधाई देते हुए कहा, ‘इंडियन प्रीमियर लीग को सफलतापूर्वक और सुरक्षित तरीके से प्रबंधित करने के लिए बीसीसीआई, टीमों और अमीरात क्रिकेट बोर्ड की हम प्रशंसा करते है। हम इससे और दूसरे देशों में हुए क्रिकेट आयोजन से सीख लेंगे।’ 
 
टी-20 विश्व कप 16 टीमें : इस टी-20 विश्व कप में मेजबान भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड की टीमें भाग लेंगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख