फेसबुक पर भी 'ब्लाकबस्टर' रहा भारत-पाकिस्तान मैच

Webdunia
गुरुवार, 7 अप्रैल 2016 (00:10 IST)
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा ही हाईवोल्टेज रहता है लेकिन इस बार आईसीसी ट्वंटी 20 विश्व कप में दोनों देशों के बीच खेला गया मैच सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी सुपरहिट रहा जिस पर 82 लाख लोगों ने कमेंट किए।
भारत की मेजबानी में तीन अप्रैल को संपन्न हुए आईसीसी ट्वंटी 20 विश्व कप को लेकर करीब 4.6 करोड़ लोगों ने फेसबुक पर कमेंट किए जिसमें कोलकाता के ईडन गार्डन में 15 फरवरी को खेले गए भारत और पाकिस्तान के मैच पर 82 लाख लोगों ने विचार साझा किए। फेसबुक ने बुधवार को यह जानकारी दी है।
        
सोशल नेटवर्किंग साइट ने अपने बयान में कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच में 82 लाख लोगों ने फेसबुक का उपयोग किया जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल में 61 लाख लोगों ने कमेंट किए। आठ मार्च से तीन अप्रैल तक चले इस टूर्नामेंट में आईसीसी और टीम फेसबुक पेज पर करीब 1.8 करोड़ वीडियो और कमेंट देखे गए।'
         
साइट ने बताया कि फेसबुक पर इस दौरान सबसे ज्यादा जिक्र विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल, रोहित शर्मा, तमीम इकबाल और जो रूट का हुआ। महिलाओं में सना मीर, जहांआरा आलम, स्टेफनी टेलर, मिताली राज और मेग लैनिंग के बारे में सबसे अधिक चर्चा हुई।
   
टूर्नामेंट के दौरान 1.7 करोड़ बार प्रोफाइल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया जबकि 60 आधिकारिक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस का आईसीसी फेसबुक पेज पर सीधा प्रसारण किया गया। (वार्ता)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया