बांग्लादेश ने विंडीज को 8 विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती

Webdunia
शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (00:10 IST)
सिलहट। तमीम इकबाल और सौम्य सरकार के अर्द्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने शुक्रवार को यहां विंडीज को तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली। बांग्लादेश ने विंडीज को 50 ओवरों में 8 विकेट पर 198 रन ही बनाने दिए थे।
 
 
तमीम 81 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे जबकि सौम्य सरकार ने 81 गेंदों में 80 रन बनाए जिससे बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को 38.3 ओवर में 2 विकेट पर 202 रन बनाकर हासिल कर लिया। मेहमान टीम के लिए साई होप ने अकेले बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली और श्रृंखला में लगातार दूसरा शतक जड़ा। लेकिन उनका सैकड़ा भी टीम के काम नहीं आ सका, क्योंकि दूसरे छोर पर उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला।
 
पिछले मैच में 144 गेंदों में नाबाद 146 रन बनाने वाले होप ने 131 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली। इससे उन्होंने श्रृंखला में कुल 297 रन जोड़े। इससे पहले बांग्लादेश के लिए 'मैन ऑफ द मैच' रहे मेहदी हसन मिराज ने 4 विकेट अपनी झोली में डाले जबकि कप्तान मशरफी मुर्तजा और स्पिनर शाकिब अल हसन को 2-2 विकेट मिले।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख