VIDEO: साउथम्प्टन में टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, नजरें WTC टाइटल पर

Webdunia
गुरुवार, 10 जून 2021 (12:13 IST)
विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए आज से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। साउथम्प्टन के एजेस बाउल मैदान पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आज प्रैक्टिस सेशन में भाग लेते देखा गया और इसकी वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को ट्वीटर पर भारतीय टीम के अभ्यास सत्र का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “ आज पहले समूह अभ्यास में भारतीय खिलाड़ियों ने पसीना बहाया। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारियां जोरों पर हैं। ”

<

We have had our first group training session and the intensity was high #TeamIndia's  preparations are on in full swing for the #WTC21 Final  pic.twitter.com/MkHwh5wAYp

— BCCI (@BCCI) June 10, 2021 >
 
बीसीसीआई की ओर से साझा की गई अभ्यास सत्र की इस वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते नजर आए। गेंदबाजों इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवि चंद्रन अश्विन ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इंग्लैंड पहुंचने के बाद यह पहली बार था जब खिलाड़ी अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करने के बाद मैदान पर अपने साथियों से मिले।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सभी खिलाड़ी कैसे खुद को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार कर रहे हैं। जानकरी के लिए बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा और फाइनल में टीम इंडिया का सामना केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड से होगा।
 
फाइनल से जुड़ी सभी जानकारी
 
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर दुनिया भर के फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। आईसीसी ने भी इस महा मुकाबले को लेकर कुछ खास गाइडलाइन जारी कर दी है। दरअसल, फाइनल मुकाबला अगर ड्रॉ या टाई हो जाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा। इतना ही नहीं अगर अंतिम दो दिनों के खेल में बारिश के चलते या खराब मौसम के कारणवश खेल को रोकना पड़ा तो 23 जून को रिजर्व डे भी रखा गया है।
 
विश्व​ क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने इस मैच के लिए जो नियमावली जारी की है उसके अनुसार,'ड्रॉ या टाई होने पर दोनों टीमें संयुक्त विजेता मानी जाएंगी।'
 
ICC ने कहा,"यदि सभी पांचों दिन पूरा खेल होता है और मैच का ​परिणाम नहीं निकलता है तो ऐसी स्थिति में अतिरि​क्त दिन नहीं जोड़ा जाएगा और ऐसी स्थिति में मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा।"
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका

Paris Olympics में मनिका बत्रा और शरत कमल करेंगी भारतीय महिला और पुरुष टीम की अगुवाई

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में