वनडे के लिए टीम इंडिया घोषित, मनीष पांडे की वापसी

Webdunia
रविवार, 13 अगस्त 2017 (20:28 IST)
नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ आगामी पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में मनीष पांडे की वापसी हुई है जबकि शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को आराम देने का फैसला लिया है।

वनडे और ट्वंटी-20 सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जादव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर।
 
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद पांच वनडे तथा एक ट्वंटी 20 मैच होना है। वनडे टीम के चयन के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मंथन के बाद युवराज सिंह को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया है। भारत की वनडे सीरीज 20 अगस्त से दांभुला में शुरू होगी जबकि आखिरी मैच तीन सितंबर को कोलंबो में होना है।
 
श्रीलंका में मौजूदा टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों और खासकर स्पिनरों की व्यस्तता को देखते हुए माना जा रहा था कि चयनकर्ता रविचंद्रन अश्विन और जड़ेजा को कुछ आराम दे सकते हैं। हुआ भी यही, अश्विन और जडेजा वनडे के लिए घोषित टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे।
 
फिलहाल टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद श्रीलंका में ही हैं, जहां वह खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नज़र रखे हुए थे जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अमिताभ चौधरी भी कैंडी के लिए रवाना हो गए।
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

कोलकाता की खिताबी जीत में हमेशा साथ रहे गौतम गंभीर को सुनील नारायण ने उठाया, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2024 Final इतना एकतरफा होगा किसी ने सोचा ना था, फैंस हुए बोर

24.5 करोड़ में खरीदे गए स्टार्क बने कोलकाता के लिए तुरुप का इक्का, प्लेऑफ में की वापसी

10 साल बाद तीसरी बार बना विजेता कोलकाता, हैदराबाद को 8 विकेटों से रौंदा

113 रनों पर सिमटी हैदराबादी पारी, कोलकाता को IPL 2024 जीतने के लिए मिला मामूली लक्ष्य

अगला लेख