ODI Rankings में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप से पहले बढ़ाया Competition

Webdunia
बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (17:48 IST)
Team India in ODI Rankings : भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बुधवार को जारी बल्लेबाजों की आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग (Shubman Gill in ICC ODI Rankings) में करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया जिससे वह शीर्ष 10 में शामिल तीन भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ऊंची रैंकिंग पर काबिज हैं। (Top 10 in ODI Rankings)
<

Shubman Gill is now only behind Babar Azam in the ICC ODI Rankings  pic.twitter.com/o7SINmQuHU

— Sport360° (@Sport360) September 13, 2023 >
Top 10 में दो अन्य भारतीय कप्तान Rohit Sharma (8th Ranking) और Virat Kohli (9th Ranking) हैं।
 
जनवरी 2019 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब तीन भारतीय बल्लेबाज वनडे रैंकिंग में शीर्ष 10 सूची में शामिल हैं। रोहित, कोहली और शिखर धवन चार साल पहले शीर्ष 10 पर काबिज तीन बल्लेबाज थे।
 
गिल ने एशिया कप (Shubman Gill in Asia Cup 2023) मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई थी और 58 रन की पारी खेली थी। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ जबकि रोहित और विराट कोहली ने दो दो पायदान की छलांग लगाई।
<

Three Pakistanis and three Indians in the top 10 of the ICC men's ODI batting rankings  pic.twitter.com/y3YBzdqvCT

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 13, 2023 >
 
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक लगातार तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं जबकि कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी का फायदा मिला।
<

Currently you are looking at the player -

Who is the only Indian in the top 10 list of both ICC Test & ODI batting rankings.

It's Rohit Sharma's dominance. pic.twitter.com/envGTeVZ3G

— Vishal. (@SPORTYVISHAL) September 13, 2023 >
ICC ODI World Cup शुरु होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और पाकिस्तान के भी तीन बल्लेबाज Top 10 में शामिल है।
 
Pakistan  के कप्तान Babar Azam शीर्ष पर हैं और वह गिल पर 100 से ज्यादा रेटिंग अंक की बढ़त बनाए हैं जबकि इमाम उल हक और फखर जमां क्रमश: पांचवें और 10वें स्थान पर बने हुए हैं।
 
इस ताजा रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका-आस्ट्रेलिया श्रृंखला के तीन मैच और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड श्रृंखला के दो मैच के प्रदर्शन को भी शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीका के Temba Bavuma अपने पिछले आठ वनडे में तीन शतक और दो अर्धशतक जड़ने के बाद शीर्ष 10 स्थान के करीब हैं। 21 पायदान की छलांग से वह 11वें स्थान पर है जबकि इससे पहले उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 25वां स्थान थी।
<

Here are the updated ICC ODI batting and bowling rankings.

Babar Azam remains at the top of the latest ICC batting rankings.

Josh Hazlewood remains at the top and Kuldeep Yadav moves to No.7 position in the latest ICC ODI bowling rankings. pic.twitter.com/gHOCxpO5X3

— CricTracker (@Cricketracker) September 13, 2023 >
आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी David Warner (एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर), Travis Head (छह पायदान के फायदे से 20वें स्थान पर) और  Marnus Labuschagne (24 पायदान के लाभ से 45वें स्थान पर) ने शानदार प्रगति की है और ऐसा ही KL Rahul (10 पायदान के फायदे से 37वें स्थान पर) और Ishan Kishan (दो पायदान के फायदे से 22वें स्थान पर) की जोड़ी के साथ है।
 
ऐडन मार्कराम, सादीरा समरविक्रमा, लियाम लिविंगस्टोन, डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे भी ताजा जारी रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़े हैं।
 
न्यूजीलैंड के Trent Boult गेंदबाजों की सूची में संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे हैं जबकि आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर Adam Zampa पहली बार शीर्ष पांच में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में चार विकेट झटके थे।
 
भारत के बाएं हाथ के स्पिनर Kuldeep Yadav को भी एशिया कप के दो मैचों में नौ विकेट की बदौलत पांच पायदान का लाभ मिला है जिससे वह सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं।
 
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Haris Rauf आठ पायदान फायदे से 21वीं रैंकिंग पर पहुंचे जबकि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (आठ पायदान के लाभ से 27वें स्थान पर) और आल राउंडर Hardik Pandya (21 पायदान के लाभ से 56वें स्थान पर) ने ऊंची छलांग लगाई है। पंड्या आल राउंडर की सूची में चार स्थान के फायदे से छठे नंबर पर पहुंच गए।
 
 
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर Keshav Maharaj (25वें नंबर) और तबरेज शम्सी (29वें नंबर) को भी रैंकिंग में फायदा मिला है।(भाषा) 
 
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक