पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच से पहले भारत ने खोया रोहित का विकेट, सलामी बल्लेबाज चूके 100 रनों की साझेदारी

Webdunia
गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (17:54 IST)
नाटिंघम: रोहित शर्मा ने रक्षात्मक बल्लेबाजी के अपने कौशल का अच्छा नजारा पेश किया लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन लंच से ठीक पहले वह अपने पसंदीदा पुल शॉट खेलकर आउट हो गये जिससे भारत का स्कोर एक विकेट पर 97 रन हो गया।
 
रोहित (107 गेंदों पर 36) और केएल राहुल (124 गेंदों पर नाबाद 48) की भारतीय सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड के आक्रमण को हताश कर दिया था। ऐसे में रोहित का ओली रोबिन्सन की गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार भेजने का इरादा फलीभूत नहीं हुआ क्योंकि गेंद सीधे सैम कुरेन के पास पहुंच गयी।
 
रोहित और राहुल 2018 के बाद भारत की 10वीं सलामी जोड़ी है लेकिन वह अभी तक सबसे प्रभावी रही है। इन दोनों के बीच की साझेदारी ने इंग्लैंड को निश्चित तौर पर बैकफुट पर भेज दिया है जिसने पहली पारी में केवल 183 रन बनाये थे। इस तरह से भारत अब उससे केवल 86 रन पीछे है।
 
इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और रन बनाने के लिये ढीली गेंदों का इंतजार किया। उन्होंने कुछ आकर्षक ड्राइव लगाकर स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा।
 
उनकी रणनीति स्पष्ट थी कि पहले घंटे में कोई जोखिम नहीं उठाना और ऐसे में रोहित ने अपनी रक्षात्मक तकनीक का अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने इंतजार करने की रणनीति अपनायी क्योंकि वह विदेशी धरती पर बड़ा स्कोर बनाने के लिये बेताब हैं लेकिन इस बीच उन्होंने कुछ दर्शनीय शॉट भी खेले।
 
राहुल ने शुरू में सतर्कता बरती लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ अच्छे स्क्वायर और कवर ड्राइव लगाये और रन गति तेज की। रोहित ने अपनी पारी में छह चौके लगाये जबकि राहुल अभी तक आठ चौके लगा चुके हैं।
<

India lose Rohit Sharma in the last over before Lunch 

Ollie Robinson breaks the 97-run opening stand.#ENGvIND | #WTC23 | https://t.co/HOyTN16tXL pic.twitter.com/NxHvF4wZkG

— ICC (@ICC) August 5, 2021 >
लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाज इस बात से निराश होंगे कि वह 100 रनों के पार इस साझेदारी को नहीं ले जा सके। हालांकि इसके बावजूद पिछले 10 सालों में इंग्लैंड की धरती पर बनाई गई राहुल और रोहित के बीच में यह 97 रनों की साझेदारी अब तक की सबसे बड़ी साझोदारी है। (भाषा)
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया