टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज धवन वेस्टइंडीज को धूल चटाने के लिए नेट पर बहा रहे हैं पसीना

Webdunia
बुधवार, 24 जुलाई 2019 (17:20 IST)
नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप से चोट के कारण बाहर हो गए भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन तीन अगस्त से शुरू होने जा रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। 
 
धवन इंग्लैंड में संपन्न हुए विश्व कप में पैट कमिंस की गेंद से चोटिल हो गए थे, उन्हें अंगूठे में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें विश्व कप के बीच में ही बाहर होना पड़ा था। हालांकि धवन के ताजा वीडियो से उनकी फिटनेस को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। 
 
सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में एक वीडियो सोशल साइट इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसमें वह नेट पर अभ्यास कर रहे हैं। वह इस वीडियो में कैच लेने का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। धवन 3 अगस्त से शुरू होने जा रहे भारत के विंडीज़ दौरे का हिस्सा हैं जहां उन्हें 3 प्रारूपों में शामिल किया गया है। 
 
33 वर्षीय बल्लेबाज विश्व कप के केवल दो ही मैचों में खेल सके थे जिसमें उन्होंने एक मैच में 117 रन की शतकीय पारी खेली थी 62.50 के औसत से कुल 125 रन बनाए थे। 
 
एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयनकर्ता समिति ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए ट्वंटी-20, वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा की है जिसमें विराट कोहली को तीनों प्रारूपों की कप्तानी सौंपी गई है। साफ है कि धवन की चोट ठीक हो चुकी है और वह वेस्टइं‍डीज दौरे के लिए फिट हैं। विश्व कप में प्रभावित करने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी इस बार तीनों प्रारूपों में जगह बनाने का मौका मिला है।

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी के अनुपलब्ध रहने के चलते टीम में जगह मिली है। धोनी सेना के साथ दो महीने की ट्रेनिंग पर हैं। भारत का दौरा 3 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज से शुरू होगा जिसके 2 मैच फ्लोरिडा में और 3 मैच गुयाना में होगा। इसके बाद तीन वनडे और दो टेस्ट खेले जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख