मैच प्रिव्यू: स्मृति मंधाना के बिना भारतीय टीम को लेना होगा न्यूजीलैंड से लोहा, नजरें विश्वकप पर

Webdunia
शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (16:16 IST)
क्वींसटाउन: पृथकवास का समय बढने से स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के बाहर होने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में टीम संयोजन सुधारने के इरादे से उतरेगी।इससे पहले एकमात्र टी20 मैच में भारत को 18 रन से पराजय झेलनी पड़ी थी । कप्तान मिताली राज वनडे श्रृंखला का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी चूंकि अगले महीने होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिये यह महत्वपूर्ण श्रृंखला है।

छोटे मैदानों पर तेज हवाओं के बीच खेलना आसान नहीं होगा लेकिन इस अभ्यास का फायदा चार मार्च से शुरू हो रहे विश्व कप में मिलेगा।खिलाड़ियों की उपलब्धता भी भारत के लिये बड़ा मसला है चूंकि मंधाना , तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और मेघना सिंह ‘मैनेज्ड आइसोलेशन एंड क्वारंटीन’ (एमआईक्यू) का समय बढाये जाने के कारण टीम से बाहर हैं।

उनकी गैर मौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों के लिये अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका है जो विश्व कप टीम में जगह बनाने को बेताब होंगी।एकमात्र टी20 मैच में बल्लेबाजों ने निराश किया और ऐसे में शीर्ष खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में अंतिम एकादश चुनना मिताली और टीम प्रबंधन के लिये बड़ी चुनौती है।

टी20 में शेफाली वर्मा के साथ पारी की शुरूआत करके 26 रन बनाने वाली यस्तिका भाटिया की जगह बरकरार रहेगी। मध्यक्रम में बदलाव करने होंगे जिसकी धुरी मिताली रहेंगी।फोकस हरमनप्रीत कौर पर भी होगा जो बिग बैश लीग में कामयाब रहने के बाद यहां 12 रन ही बना सकी । बिग बैश लीग में वह प्लेयर आफ द टूर्नामेंट थी।
Koo App
गेंदबाजी में अनुभवी झूलन गोस्वामी आक्रमण की अगुवाई करेंगी जिन्होंने 2018 में टी20 से संन्यास ले लिया । वह पूजा वस्त्राकर के साथी नयी गेंद संभालेंगी। सिमरन बहादुर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिन्होंने दो ओवर में 26 रन दे डाले थे।

दूसरी ओर न्यूजीलैंड जीत की लय कायम रखना चाहेगी । वनडे में हालांकि उसका रिकॉर्ड खराब है और उसने पिछले 20 वनडे में से एक ही जीता है।कप्तान सोफी डेवाइन का इरादा भी विश्व कप से पहले सही संयोजन तलाशना चाहेगी।

मेजबान बल्लेबाजों का प्रदर्शन् अच्छा रहा है। सूजी बेट्स और डेवाइन ने टी20 मैच में टीम को अच्छी शुरूआत दी। मैडी ग्रीन और ली ताहुहू ने मध्यक्रम में अच्छी पारियां खेली।गेंदबाजी में जेस केर और हेली जेनसेन ने दो दो विकेट लिये जबकि स्पिनर एमेलिया केर ने भी प्रभावित किया।

पहले वनडे में नहीं खेलेंगी स्मृति मंधाना

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना दो अन्य खिलाड़ियों के साथ क्राइस्टचर्च में अभी भी मैनेज्ड आइसोलेशन एंड क्वारंटीन (एमआईक्यू) में हैं और टी20 मैच से बाहर रहने के बाद अब वह पहले वनडे में भी नहीं खेल पाएंगी।

मंधाना के अलावा तेज गेंदबाज मेघना सिंह और रेणुका सिंह भी एमआईक्यू में हैं। यह पता नहीं चल सका है कि उनके पृथकवास की अवधि बढाई क्यो गई है।
Koo App
बल्लेबाज यस्तिका भाटिया ने एकमात्र टी20 मैच में भारत की 18 रन से हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ स्मृति, मेघना सिंह और रेणुका सिंह न्यूजीलैंड सरकार द्वारा अनिवार्य एमआईक्यू में हैं।’’भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद दस दिन का पृथकवास पूरा किया।भाटिया ने कहा ,‘‘ मैं इस समय इतना ही कह सकती हूं।’’

ALSO READ: IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में भाग नहीं लेंगी PBKS की मालकिन प्रीति जिंटा

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले मुंबई में भी एक सप्ताह का पृथकवास पूरा किया था। कोरोना के खतरे को कम करने के लिये न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भारत के सारे मैच क्वींसटाउन में ही रखे हैं।मंधाना की गैर मौजूदगी में टी20 मैच में भाटिया और शेफाली वर्मा ने पारी का आगाज किया था।

भाटिया ने हालात के बारे में पूछने पर कहा ,‘‘ हवा काफी तेज बह रही है और हमें उसके अनुसार ढलकर ही शॉट खेलने होंगे।’’उन्होंने कहा ,‘‘ यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है और विश्व कप से पहले यहां श्रृंखला खेलने से हमें काफी मदद मिलेगी।’’(भाषा)

टीमें :

भारत : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, सिमरन दिल बहादुर।

न्यूजीलैंड : सोफी डेवाइन (कप्तान), एमी सैटर्थवेट, सूजी बेट्स, लौरेन डाउन, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, हेली जेनसेन, फ्रान जोनास, जेस केर, मेली केर, फ्रेंकी मैके, रोसमेरी मायर, केटी मार्टिन, हन्ना रोव, ली ताहुहू।

मैच का समय : दोपहर 3.30 से।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

अगला लेख