टीम इंडिया की मस्ती से खफा बीसीसीआई, लगाई फटकार

Webdunia
सोमवार, 18 जुलाई 2016 (14:39 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज़ के दौरे पर है, जहां टीम को चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। 21 जुलाई से एंटीगा में सीरीज़ का आगाज़ होगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया अपने नए कोच अनिल कुंबले की नई पॉलिसी जिसमें खेल के साथ मस्ती पर भी खूब ज़ोर दिया गया है, उसका लुत्फ़ उठा रही है, लेकिन बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को फटकार लगाई है।  
 

 
वेस्टइंडीज़ दौरे पर खिलाड़ी अपने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर वहां पर की जा रही मस्ती की फोटो शेयर कर रहे हैं। फोटो के साथ-साथ विराट कोहली और शिखर धवन ने वीडियो भी पोस्ट किए हैं, जिनमें वे क्रूज़ पर मस्ती करते दिख रहे हैं।
 
टीम इंडिया के खिलाड़ी पानी में घुड़सवारी कर रहे हैं या फिर बीच पर वॉलीबॉल का खेल हो या फिर स्नॉरकेलिंग की फोटो बीसीसीआई खुद भी ऐसे कई पोस्ट को अपनी आधिकारिक साइट पर पोस्ट करता रहा है, लेकिन अब बीसीसीआई एक ऐसे ही पोस्ट से नाराज़ हुआ है। नाराज़ होने की वजह है खिलाड़ी की पोस्ट की गई सेल्फ़ी में खिलाड़ी के हाथ में बीयर की बोतल दिखाई दे रही है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख