भारत की 'विश्व कप टीम' पर शुक्रवार को लगेगी मुहर, जानिए कौनसे 14 खिलाड़ियों का खेलना तय है

Webdunia
गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019 (19:00 IST)
मुंबई। राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने हाल ही में कहा था कि आगामी विश्व कप के लिए एकाध स्थान को छोड़कर शेष स्थान तय हो चुके हैं और शुक्रवार को चयन समिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का चयन करेगी तो वह एक तरह से 'विश्व कप टीम' पर अपनी मुहर लगाएगी।

 
 
भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दो ट्वंटी-20 और पांच वनडे खेलने है। विश्व कप से पहले भारत की यह आखिरी वनडे सीरीज होगी। भारत ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के दौरे में वनडे सीरीज 2-1 से और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज 4-1 से जीती थी। 
 
चयनकर्ता प्रमुख प्रसाद ने भारत के न्यूजीलैंड दौरे के बाद कहा था कि एकाध स्थान को छोड़कर विश्व कप के लिए 14 स्थान तय हो चुके हैं। विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाना है। 
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम मिलेगा जबकि आजमाए जा रहे कुछ खिलाड़ी इस सीरीज में खुद को साबित करेंगे। जिन खिलाड़ियों को विश्राम दिया जाएगा, उनके लिए तय है कि वे विश्व कप टीम का हिस्सा बनेंगे। 
 
कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे और पूरे न्यूजीलैंड दौरे से विश्राम दिया गया था लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी संभालेंगे। लगातार खेल रहे और विराट की अनुपस्थिति में कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा को विश्राम दिया जा सकता है। रोहित के साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को भी विश्राम दिया जा सकता है। 
 
प्रसाद से जमकर तारीफ पाने वाले युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत दोनों सीरीज में खेल सकते हैं। लोकेश राहुल को भी दोनों सीरीज में आजमाया जा सकता है। राहुल को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस बुला लिया गया था क्योंकि दोनों ने एक चैट शो में महिलाओं पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 
 
पांड्या को फिर बाद में न्यूजीलैंड दौरे में भारतीय टीम में शामिल किया गया था जबकि राहुल भारत ए टीम के साथ खेल रहे हैं। राहुल के लिए यह सीरीज विश्व कप टीम में जगह बनाने का आखिरी मौका होगी। 
 
ओपनर शिखर धवन को इस सीरीज में अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाने का मौका मिलेगा। शिखर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों जगह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और पिछली आठ वनडे पारियों में वह दो अर्धशतकों की मदद से 243 रन ही बना पाए हैं। शिखर के साथ राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। 
 
भारतीय तेज आक्रमण में जगह बनाने के लिए बेताब उमेश यादव को इस सीरीज से एक और मौका मिलेगा। उमेश ने रणजी ट्रॉफी में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। पिछले दोनों विदेशी दौरों से विश्राम पाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैच अभ्यास के लिए इस सीरीज में लौटेंगे। 
 
मध्यक्रम में अंबाती रायडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर और पंत के लिए यह सीरीज विश्व कप की अपनी जगह पुख्ता करने का शानदार मौका होगी। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी ऑलराउंडर पोजिशन के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। 
 
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के लिए यह सीरीज अपनी जगह बनाने का मौका होगी। भारतीय टीम के दोनों स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव भी इस मौके को भुनाना चाहेंगे। 
 
विश्व कप के लिए चयनकर्ता अपनी टीम तैयार कर चुके हैं और शुक्रवार को टीम की घोषणा के साथ यह तय हो जाएगा कि विश्व कप में कौन-कौनसे खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

विराट कोहली ने 491 दिनों बाद जड़ा शतक, तेंदुलकर और गावस्कर को छोड़ा पीछे

मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहा तो विश्व चैम्पियनशिप में मेरे पास मौके होंगे: गुकेश

IND vs AUS : डेब्यू के वक्त घबराए हुए थे हर्षित राणा, गंभीर और माता-पिता के शब्दों ने की थी मदद

अगला लेख