चंद्रपॉल के बेटे का कहर, पहला ही टेस्ट सैंकड़ा रहा दोहरा शतक (Video)

Webdunia
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (13:02 IST)
बुलावायो: दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल (207 नाबाद) के दोहरे शतक और कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (182) के विशाल शतक के दम पर वेस्ट इंडीज ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी 447/6 रन के स्कोर पर घोषित की। ज़िम्बाब्वे ने दिन का खेल खत्म होने से पहले तीन विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिये।
 
तेजनारायण ने अपने करियर के पहले शतक को दोहरे शतक में बदलते हुए नाबाद 207 रन बनाये। उन्होंने 467 गेंदों की अपनी बेमिसाल पारी में 16 चौके और तीन छक्के लगाये। अपने करियर का तीसरा मैच खेल रहे तेजनारायण ने इसी के साथ पिता शिवनारायण (203) के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया।
 
तेजनारायण का साथ देते हुए ब्रैथवेट ने 312 गेंद पर 182 रन बनाये, जिसमें 18 चौके शामिल थे। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 336 रन जोड़े, जो वेस्ट इंडीज के लिये टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिये सबसी बड़ी साझेदारी है।
<

VinTAGE Chanderpaul!@windiescricket#DoubleHundred #ZIMvWI pic.twitter.com/vgRjPxeZqC

— FanCode (@FanCode) February 6, 2023 >
यह साझेदारी टूटने के बाद हालांकि जिम्बाब्वे ने कुछ हद तक मैच में वापसी की। वेस्ट इंडीज का मध्यक्रम तेज रन बनाने के प्रयास में ढह गया, जबकि तेजनारायण का दोहरा शतक पूरा होते ही कप्तान ब्रैथवेट ने पारी घोषित कर दी।वेस्ट इंडीज के विशाल स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने शुरुआती ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि चाय के बाद उन्होंने तीन विकेट जल्दी गंवा दिये।
<

What a knock 

Young West Indies opener Tagenarine Chanderpaul hit a double century in just his third Test.

Watch every ball of the #ZIMvWI Tests - live and FREE on https://t.co/CPDKNxoJ9v  pic.twitter.com/RjrHN9SraY

— ICC (@ICC) February 6, 2023 >
इनोसेंट काइया ने पहले विकेट के लिये तनुनुरवा मकोनी (33) के साथ पहले विकेट के लिये 63 रन जोड़े। अल्ज़ारी जोसेफ़ ने मकोनी को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी।चमू चिभाभा और कप्तान क्रेग इर्विन क्रमशः 13 और नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गये, जबकि काइया 59 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।(एजेंसी)
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

IPL Mega Auction में भाग नहीं लेने पर स्टोक्स ने कहा, इंग्लैंड की तरफ से करियर लंबा खींचना चाहता हूं

ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग

10 साल बाद आज उस ही मैदान पर उतरे सीन अबॉट, आंखे हुई नम

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

पृथ्वी को पाताल में चले गए करियर को खींचने के लिए लगाना होगा एड़ी चोटी का जोर