टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए विश्व चैंपियनशिप बेहद जरूरी : हेसन

Webdunia
सोमवार, 12 नवंबर 2018 (17:23 IST)
मुंबई। न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने सोमवार को कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप क्रिकेट के लंबे प्रारूप के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज 9 टीमें चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। इसके तहत प्रत्येक टीम 2 वर्ष के चक्र में आपसी सहमति से चुने गए प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ स्वदेश और विदेश आधार पर 6 श्रृंखलाएं खेलेंगी।

यह चक्र आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद शुरू हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज इस चैंपियनशिप के तहत खेली जानी पहली श्रृंखला होगी। चोटी पर रहने वाली 2 टीमें जून 2021 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी।

हेसन ने यहां पत्रकारों से कहा कि टेस्ट क्रिकेट का अस्तित्व तभी तक रहेगा जबकि उसमें रोमांचक मुकाबले होंगे। इसका अस्तित्व बनाए रखने के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप बेहद महत्वपूर्ण है। अगर मैचों में अच्छा मुकाबला नहीं होगा और उन्हें केवल द्विपक्षीय आधार पर आयोजित किया जाएगा तो फिर समय के साथ इसकी प्रासंगिकता समाप्त हो जाएगी।

आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच का पद संभालने वाले हेसन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में अब भी लोगों की काफी दिलचस्पी है।

उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि टेस्ट क्रिकेट समाप्त हो रहा है लेकिन मुझे लगता है कि अभी ऐसा नहीं है। अब भी लोगों की इसमें काफी दिलचस्पी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने पर पता रहेगा कि आपको 2 साल में 8 टेस्ट मैच खेलने हैं। खिलाड़ियों को टेस्ट और अपने देश की तरफ से खेलना पसंद है लेकिन अगर आप इसे रोमांचक बना देते हो। इसमें अंकतालिका या फाइनल जैसी चीजें जोड़ देते हो तो इसके काफी मायने हो जाएंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख