ऑस्ट्रेलिया की नजरें नंबर वन टेस्ट रैंकिंग पर

Webdunia
मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014 (14:19 IST)
दुबई। ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान से खेलेगी तो उसकी नजरें आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर वन के सिंहासन पर फिर कब्जा करने पर लगी होगी।
 
पाकिस्तान को 2-0 से हराने पर ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर एक पर काबिज हो जाएगा चूंकि उसके फिलहाल शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका से एक अंक अधिक होंगे। श्रृंखला 1-0 से जीतने पर उसके दक्षिण अफ्रीका के समान 124 अंक होंगे लेकिन दशमलव के बाद की गणना के आधार पर दक्षिण अफ्रीका आगे होगा।
 
दूसरी ओर पाकिस्तान अगर 1-0 से जीतता है तो दो पायदान चढकर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा जबकि 2-0 से जीतने पर वह तीसरे स्थान पर आ जाएगा। फिलहाल वह भारत के समान अंक लेकर चौथे स्थान पर है।
 
श्रृंखला 1-1 से ड्रा रहने पर भी पाकिस्तान भारत से उपर आ जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका से तीन अंक पीछे हो जाएगी।

आस्ट्रेलिया मई और जुलाई 2014 के बीच नंबर एक टीम थी लेकिन फिर दक्षिण अफ्रीका ने उसे पछाड़ दिया। बल्लेबाजों में माइकल क्लार्क (सातवां) और डेविड वार्नर (पांचवां) बेहतर रैंकिंग हासिल करने की फिराक में होंगे। पाकिस्तान के मिसबाह उल हक 10वें और यूनिस खान 11वें स्थान पर हैं।
 
गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन चौथे स्थान पर हैं। पीटर सिडल 12वें और आफ स्पिनर नाथन लियोन 18वें स्थान पर हैं। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया